जिले में अब तक 3 लाख 52 हजार 519 लोगों ने लगवाया टीका
मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट
मुंगेली / कोविड-19 सुरक्षा कवच के लिए कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर टीकाकरण अभियान का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है। इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में 18 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाएं, पुरूष, युवा तथा बुजुर्ग स्वप्रेरणा से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए चिन्हाकित टीकाकरण केंद्र में पहुॅचकर निःशुल्क टीका लगवा रहे है। इसी कड़ी में जिले में अब तक 3 लाख 52 हजार 519 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। इनमें से 2 लाख 60 हजार 980 लोगों ने कोविड प्रथम डोज का टीका और 91 हजार 539 लोगों ने द्वितीय डोज का टीका लगवा कर टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया।