फड बनाकर खेत मे जुआ खेल रहे 5 आरोपी चढ़ा पथरिया पुलिस के हत्थे .... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Monday, October 25, 2021

फड बनाकर खेत मे जुआ खेल रहे 5 आरोपी चढ़ा पथरिया पुलिस के हत्थे .... देखिए खास खबर

 फड बनाकर खेत मे जुआ खेल रहे 5 आरोपी चढ़ा पथरिया पुलिस के हत्थे 


मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट

मुंगेली(पथरिया )- नगर एंव थाना क्षेत्र में चल रहे जुआ एंव सट्टा की कार्यवाही को लेकर शिकायत लगातार मिल रही थी जिसके लिए पुलिस ने मुखबिर लगा रखी थी । दिन सोमवार को 3 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्तियो द्वारा नगर के डंगनिया कछार चोरभट्टी में कुछ लोगो के द्वारा फड बनाकर खेत मे 52पत्ती तास पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं ।जिस पर थाना पथरिया प्रभारी आलोक सुबोध एक टीम बनाकर मौके पर रवाना किया गया था ।जहां पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचकर चारो तरफ से घेराबंदी किया । पुलिस टीम को देखकर जुआ खेल रहे कुछ लोग भाग निकले ।मौके पर जुआ खेल रहे पांच व्यक्ति बनवाली साहू पिता बेदुराम साहू बैजना , मुकेश जायसवाल पिता जीवन बैजना, अमर कुर्रे पिता अंजोर कुर्रे पथरिया , प्रकाश यादव पिता परमेश्वर , राजू श्रीवास पिता देवचरण को पकड़कर थाना लाया गया । समस्त आरोपियों के पास से 10 हजार दो सौ रुपये नगद एंव 52 पत्ती तास जप्ती की गई ।साथ ही नगर में अवैध रूप से सट्टा पट्टी चला रहे आरोपी के ऊपर करवाही की गई जिसके पास से 3 हजार की लिखी सत्ता पट्टी एंव 2400 नगदी रकम जप्त की गई ।   

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी आलोक सुबोध , एएसआई पुहकल सिंह ठाकुर , प्रधान आरक्षक चंद्रकुमार ध्रुव , आरक्षक रवि डाहीरे , हलिश गेंदले , एंव अन्य पुलिस उपस्थित रहे ।


Pages