सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास खबर
बिल्हा पुलिस के द्वारा अवैध शराब के परिवहन करने वालो के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से 20 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3200/-किया गया जप्त
घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक सीजी 10 बीई 2108 कीमती 30,000/- रूपये को किया गया जप्त
गिरफ्तार आरोपी-
1. पंचराम बंजारे पिता बालाराम बंजारे उम्र 36 साल निवासी किरारी गोढी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग0
बिल्हा - मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ एक व्यक्ति अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 बीई 2108 में अधिक मात्रा में अवैध रूप से बिक्री हेतु कच्ची महुआ शराब ग्राम किरारी गोढी तरफ से रखकर बिल्हा की ओर आ रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा के निर्देेश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण रोहित कुमार झा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा गरिमा द्ववेदी (अति. पु. अधी.) के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर किरारी गोढ़ी रोड पत्थर खान भाठा के आगे जाकर नाका बंदी कर हमराह स्टाफ एवं गवाहो के उक्त मोटर सायकल सवार व्यक्ति को घेराबंदी कर रोका गया जो 20 लीटर कच्ची महुआ शराब रखा था जिससे नाम पूछने पर अपना नाम पंचराम बंजारे पिता बालाराम बंजारे उम्र 36 साल निवासी किरारी गोढी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग0 का होना बताया उक्त शराब रखने बेचने तथा परिवहन करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से 20 बल्क लीटर देसी महुआ शराब कीमती 3200/- रूपये एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 बीई 2108 कीमती 30,000/- रूपये जुमला कीमती 33,200/- रूपये जप्त कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पारस पटेल, प्रधान आरक्षक चोलाराम पटेल, आरक्षक रमेश यादव, राजकुमार पाटले का विशेष योगदान रहा।