सरपंच संघ ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को सौंपा ज्ञापन..... देखिए खास खबर. - CG RIGHT TIMES

Breaking


Tuesday, October 26, 2021

सरपंच संघ ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को सौंपा ज्ञापन..... देखिए खास खबर.

प्रदेश सरपंच संघ ने ज्ञापन देकर की मांग,आरईएस के कार्यों में एसओआर में हो बदलाव, पंचायत मंत्री ने दी अस्वाशन


महासमुंद से ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट....

प्रदेश - संघ के बैनर तले चंद्राकर छात्रा वास भवन सुंदर नगर रायपुर में संघ के अध्यक्ष गोपाल धीवर जी के नेतृत्व में बैठक कर पंचायत मंत्री माननीय टी एस बाबा को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमे आरईएस के कार्यों में एसओआर दरो में बदलाव करने व अन्य आठ मांगो की मांग पत्र ज्ञापन सौंपा गया, जिस पर माननीय पंचायत मंत्री ने जलद एस ओ आर में बदलाव करने की बात कही, वीडियो  कांफ्रेसिंग में अभनपुर ब्लाक के सरपंच ने भी एस ओ आर में बदलाव करने की बात माननीय पंचायत मंत्री जी को निवेदन किया था, जिस पर मंत्री जी ने एसओआर बदलने की बात कही थी। प्रदेश सरपंच संघ की यह बैठक में पंचायत स्तर के जनता की मांगो पर भी विशेष चर्चा किया गया, जिसमे वृद्धा पेंशन, व आवास की विषय मुख्य रहा, जिस विषय पर गंभीरता रखते हुए इस पर चर्चा किया गया,जिस विषय में बागबाहरा सरपंच संघ महासचिव नंद कुमार निषाद ने कहा, पेंशन की पात्रता 2011 की जनगणना सर्वे के आधार पर पेशन में नाम जोड़े जा रहे है,2011 सर्वे  परिवार पत्र में अगर लड़का जुड़ा है जिसकी उम्र आज 18 वर्ष हो गए है तो उन माता पिता का नाम पेंशन की पात्रता से वंचित रखा जा रहा है, जिसके लड़के सर्वे में अलग है उन्ही लोगो को पेशन की पात्रता मिल लिया जा रहा है, जिससे गांव के लोग सरपंच पर आरोप  लगा रहे है, की जिसके लड़के है उसे पेंशन मिल रहे है तो हमे क्यों नहीं,जबकि यह बात सही है, एक गरीब व्यक्ति  जीवन भर सोई से लेकर कोई भी समान खरीदता है तो उसमे सरकार को टैक्स पे करते है, तो उनकी उम्र जब साठ साल होने पर पेंशन की पात्रता उनकी अधिकार है,प्रतेक साठ वर्ष के माता पिता को बिना किसी सर्त के पेशन की पात्रता होनी चाहिए, पेशन मिलनी चाहिए, और वर्तमान पंचायत चुनाव  जब से हुए है, तब से आवास की कोई आबंटन जारी नहीं हुई है, जिससे आवास सूची में जिन हित ग्राही लोगो का नाम है वह लोग लगातार ग्राम सभा  में इस आवास की बात को बोलते है कि हमारा आवास कब बनेगा व सरपंच पर आरोप प्रत्यारोप लगाते है, टेक्निकल बाते को सुनने व मानने के लिए गांव के कोई लोग त्यार नहीं है, जिससे  हमारा कार्यकाल में बदनामी जैसे माहौल बन रहे है, जिस विषय को ले कर सरपंच संघ माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  से मुलाकात कर इस विषय से अवगत कराएंगे, चुकी भूपेश बघेल की सरकार किसानों की हितैशी सरकार है, जों इस बात को गम्भीरता से लेकर, साठ वर्ष के माता पिता को पेंशन की पात्रता व आवास सूची में जो हितग्राही है उनका आवास सरकार जल्द बनावे, प्रदेश सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद धीवर के के नेतृत्व में जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश संघ के कार्यकारी अध्यक्ष  चेतन नेताम, प्रदेश सलहकार बिशेन नाग, प्रवक्ता सुजीत कुमार, महासमुन्द अध्यक्ष पोखन चंद्राकर, बागबाहरा अध्यक्ष एडिशन ठाकुर, महासचिव नंद कुमार निषाद, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार चक्रधारी, उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,सहित प्रदेश भर के सरपंच गण छात्रा वास भवन सुंदर नागर रायपुर कार्यक्रम में उपस्थित थे ।


Pages