मां के बाद पहली पाठशाला होते हैं शिक्षक :- सुरेश कुमार राजपूत........
CG. Right Times news..........
पथरिया - शिक्षक दिवस 5 सितंबर को बड़ी हर्षौल्लास के साथ मनाया जाएगा।शिक्षक दिवस को लेकर ग्राम पंचायत बेलखुरी के युवा,शासकीय वीरांगना अवंतीबाई बाई लोधी महाविद्यालय पथरिया के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपूत ने विचार साझा करते हुए कहा कि शिक्षक मां के बाद हमारी पहली पाठशाला माने जाते हैं और हमारे अंधेरे जीवन को उजाले की ओर ले जाने का काम करते हैं।छात्र जीवन विभिन्न शिक्षकों के माध्यम से सीखते हुए गुजरता हैं।सभी की पढ़ाई लिखाई का तरीका अलग हो सकता हैं लेकिन उनका उद्देश्य एक ही है कि छात्रों का बेहतर भविष्य का निर्माण हों।उन्होंने कहा सिर्फ़ शिक्षक ही हैं जो किसी दूसरे की संतान की सफलता पर खुश होते हैं,जो अपना ज्ञान बांटकर,दूसरों की ज़िंदगी संवारते हैं।आइए उन सभी शिक्षकों का सदैव सम्मान करें और उनके मार्गदर्शन को जीवन भर याद रखें।साथ ही हम उनकी अपेक्षाओं पर खरें उतरकर समाज में सकारात्मक योगदान दें।