जल जीवन मिशन: जिले के 133 ग्राम ‘‘हर घर जल’’ ग्राम घोषित.......
CG. Right Times news.......
216 ग्रामों के 01 लाख 48 हजार 836 परिवारों को मिला नल कलेक्शन*
मुंगेली, - शासन की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के तहत जिले के प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल पहुुंचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले के 133 ग्रामों को ‘‘हर घर जल’’ ग्राम घोषित कर ग्राम पंचायत को हस्तांतरित किया जा चुका है। शेष ग्रामों में भी जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य को पूर्ण कर हर घर जल ग्राम घोषित किया जाएगा। पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि अब तक जिले के 216 ग्रामों के 01 लाख 48 हजार 836 परिवारों को नल कलेक्शन दिया जा चुका है और स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जा रहा है। जिले के सभी 674 ग्रामों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की कार्यवाही लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि ग्राम भीमपुरी, सेतगंगा, तरवरपुर, दुल्लापुर, बीजातराई, भीमपुरी और छटन में से कुछ ग्रामों में हर घर जल प्रमाणीकरण पूर्ण कर लिया गया है, वहीं कुछ ग्रामों में जल प्रदाय किया जा रहा है। शेष ग्रामों के सभी घरों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।