शिक्षकों ने समरसता मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता सह हरेली मिलन समारोह 2025 का रहा आयोजन* ..... देखिए खास खबर....... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Sunday, August 3, 2025

शिक्षकों ने समरसता मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता सह हरेली मिलन समारोह 2025 का रहा आयोजन* ..... देखिए खास खबर.......

शिक्षकों ने समरसता मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता सह. हरेली मिलन समारोह 2025 का रहा आयोजन.......


CG. Right Times news...........

पथरिया - विगत ग्यारह वर्षों से शिक्षकों को एक मंच में लाकर रक्तदान शिविर,नवोदय विद्यालय मॉक टेस्ट,कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम, वृक्षारोपण, मैराथन दौड़, सिंगल यूज प्लास्टिक संबंधित अनेक जागरूकता अभियान का आयोजन सृजन मंडली ए ग्रुप ऑफ क्रिएटिव टीचर्स व जी लो जिंदगी जी भर की टीचर टीम पथरिया के द्वारा किया जाता है उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक मोहिन्दर सिंह वर्मा ने दिया। 


खेल प्रभारी पथरिया व समिति के अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति हरेली मिलन समारोह के अवसर पर समरसता क्रिकेट प्रतियोगिता सह सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस आयोजन में टीम सिलपुरी के कप्तान देवी नेगी, अंडा के कप्तान नारायण टंडन, कुकुसदा के कप्तान रमाशंकर वर्मा व पथरिया के कप्तान मनोज सिंगरौल के अगुवाई में साठ से अधिक शिक्षकों ने हिस्सा लिया। आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वृक्षारोपण कार्यक्रम इस आयोजन के दौरान किया गया। 


इस आयोजन में सभी मैच रोचक हुआ वर्षाबाधित इस टूर्नामेंट में टीम अंडा फाइनल में पहुंची जिसके कारण उन्हें विजेता घोषित किया गया व सेमीफाइनल में पहुंची  कुकुसदा को शानदार खेल हेतु द्वितीय व सिलपुरी को शानदार प्रदर्शन के लिए तृतीय स्थान के लिए ट्रॉफी कोमल पदारथ साहू जनपद सदस्य क्रमांक 10 के द्वारा प्रदान किया गया। बैटिंग व बोलिंग में शानदार प्रदर्शन हेतु लिमेश को मैन ऑफ द सीरीज प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक टीम पथरिया के समस्त सदस्यों के साथ जुनवानी के ग्रामीण जनों सराहनीय सहयोग किया।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए  बनाने के लिए शिक्षक रितेश सिंगरौल, राकेश नायक, पन्ना नायक, युगल सिन्हा, राजेश राजपूत, रुद्र राजपूत,पवन धुरी, शंकर धुरी, बलराम पटेल, प्रमोद राजपूत,अजय शिरोमणी, मणिशंकर नागेशी, सुखनंदन आजाद , अजय क्षत्रिय, सुखदेव सिंगरौल, तलेश सिंगरौल, सालिक ध्रुव, नरेश ध्रुव,नरेश मरावी लक्ष्मी खुसरो, रवि, खेलावन, गौरीशंकर, अमृत, दिलेशर के साथ- साथ जी लो जिंदगी जी भर के समस्त सदस्यों ने की।


Pages