सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
मुंगेली// सतनाम मानव कल्याण समिति गुरुगद्दी गुरुद्वारा खैरासेतगंगा धाम में नवीन पदाधिकारियों ने प्रथम बैठक आहूत की गई है बैठक के उपरांत समिति के संरक्षकगण ,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सचिव,सहसचिव,कोषाध्यक्ष सभी पदाधिकारी,सदस्यगण समस्त सतनामी समाज एक साथ परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास मंदिर में माथा टेक कर पुजापाठ कर बैठक प्रारंभ किया। समिति के सचिव सुखचंद भास्कर ने बाबा जी का जयकारा लगाकर बैठक की शुरुवात की सभी नये पदाधिकारियों बधाई दिये । उसके उपरांत समिति संरक्षक चन्द्रभान बारमते पुर्व विधायक मुंगेली ने सभा संबोधित करते हुए । काहा की हम सभी एक साथ बाबा जी के बताए हुए सत्य के मार्ग पर चले वहीं मंदिर की विकास की उपर प्रकाश डालते काहा की आने वाले समय में शादी के लिए नवीन भवन की मांग एक बैठक कमेटी हाल संस्कृतिमंच,प्रवेशद्वार शीघ्र निर्माण की बात कही। इसी कड़ी में आगे कहा की आगामी कुछ दिनों में मिनी माता पुण्य तिथि और 16 अगस्त को गुरु बालकदास साहेब की जयंती को भव्य के साथ मनाने की बात कही आगे समिति के सलाहकार नमक लाल भास्कर जी ने कहा-आने वाले समय में मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण की रूपरेखा बनाई जायेगी । उनके अनुसार कार्य किया जायेगा । अध्यक्ष महोदय मानीक लाल सोनवानी ने गुरू बाल दास साहेब की धन्यवाद ज्ञापित किया । साथ ही नवीन पदाधिकारी नियुक्त हुए । उन सभी को हार्दिक बधाई देते हुए काहा की हम सभी एक होकर इस मंदिर ट्रस्ट को बुलंदियों की ओर लेजायेंगे जिसमे आप सभी का सहयोग से ही संभव है सभी बाबा जी बताये हुए रास्ते में चले बाबा जी ने जो उपदेश दिए है मानव मानव एक समान बात कही गई है समाज में सबसे ज्यादा शिक्षा का होना बहुत जरूरी जिससे आने वाले समय में नेता ,अभिनेता, कलेक्टर, डाक्टर अधिकारी कर्मचारी बनेंगे तो समाज विकास होगा ।यह कहकर प्रकाश डाला गया है वहीं पुर्व अध्यक्ष शत्रुहन टोन्डर ने अपने बातों को रखते हुए कहा की परम पूज्य बाबा बाल दास साहेब के आदेश अनुसार कार्यकारणी सदस्य को जोड़ने की अपील की साथ ही एक पत्र दिये। उस कार्यकारणी सदस्य की सुची को अवलोकन करने के बाद जोड़ने की बात कहते हुए समिति के सभी पदाधिकारी ने स्वीकार किया । साथ ही समस्त सतनामी समाज भाई चारे से रहकर कार्य करने की बात कही । जिसमें सभी का सहमती प्रदान किया गया । समिति के संरक्षकगण चन्द्रभान बारमते जी, रघुनंदन टोन्डर , सहकलाकार नमक लाल भास्कर जी अध्यक्ष मानीक लाल सोनवानी, उपाध्यक्ष कुलेश्वर बारमते, पुनाराम टोन्डर, जगमोहन मिरी, त्रिवेंद्र जोगवंशी, खेलू बर्मन,गेंदराम बनर्जी, रामकुमार बंजारा, उमेंद्र बंजारा, जैतराम खांडे, सुरेन्द्र बंजारा,बोगी बारमते,कुंजन सतनामी,सेवाक राम कुर्रे,फागु घृत्तलहरे, मनोहर मोहले, जैतकुमार सतनामी, अखिल टोन्डर,शत्रुहन टोन्डर,कमल ,टोन्डर,बशंत चतुरवैदी, दिपेंद्र घृत्तलहरे,जय ओगरे,राधे टोन्डर,सीताराम टोन्डर,बिरेंद्र भास्कर,महाजन ,जयसिंग ,तुलसी, मोहनदास,बबला,के साथ समस्त सतनामी समाज उपस्थित रहे।