सड़क दुर्घटना में किसी भी घायल व्यक्ति को अस्पताल आम नागरिक ले जाता है तो उसे न पूछताछ करेगी न ग्वाह बनायेगा.... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Tuesday, September 21, 2021

सड़क दुर्घटना में किसी भी घायल व्यक्ति को अस्पताल आम नागरिक ले जाता है तो उसे न पूछताछ करेगी न ग्वाह बनायेगा.... देखिए खास खबर

 


सड़क दुर्घटना में किसी भी घायल व्यक्ति को अस्पताल आम नागरिक ले जाता है तो उसे न पूछताछ करेगी न ग्वाह बनायेगा



बिलासपुर ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट



तखतपुर_ सडक दूर्घटना में किसी भी घायल व्यक्ति को यदि आम नागरिक अस्पताल उसकी जान बचाने के लिए लेकर जाता है तो पुलिस उसके साथ कोई पुछताछ नही करेगी न ही उसे गवाह बनाऐंगी और न ही उसके खिलाफ कार्यवाही होगी आप घायल की मदद के परिवार के एक सदस्य की जब जान बचाते है तब उसके घर की खुशियों को वापस लौटाते है उक्त बातें बिलासपुर एसपी दीपक झा ने बिलासा गुडी में आयोजित गुड सेमीरिर्टन के सम्मान समारोह में कहीं। 

इस सम्मान समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बिलासपुर जिले सभी सडक दूर्घटना में मदद करने वाले सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले और पुलिस की मदद के लिए आगे रहने वाले जन सेवकों को स्मृति चिंह, हेलमेट प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें तखतपुर थाना क्षेत्र से सडक दूर्घटना में अब तक 70 लोगों की जान बचा सके और नगर में 64 सीसीटीवी कैमरा लगाकर पुलिस विभाग की मदद करने वाले टेकचंद कारडा, सडक दूर्घटना में घायलों की ईलाज में मदद करने और अस्पताल पहुंचाने सतीश ठाकुर, मुंगेली जिले बरेला से किशन धुरी को सम्मानित किया गया। और भविष्य में इसी तरह लोगों की मदद करने लिए प्रोत्साहन दिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा, डीएसपी खखलो, तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज सहित बिलासपुर जिले के सभी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।


Pages