चुनावी शंखनाथ का हुआ आगाज जनता का मिल रहा है अपार समर्थन व आशीर्वाद अभी से देने लगे क्षेत्रवासी जीत की बधाई.... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking

aaaaa

Tuesday, January 21, 2025

demo-image

चुनावी शंखनाथ का हुआ आगाज जनता का मिल रहा है अपार समर्थन व आशीर्वाद अभी से देने लगे क्षेत्रवासी जीत की बधाई.... देखिए खास खबर

सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल कि खास रिपोर्ट 



  हरजीत कुमार भास्कर जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 बरमपुर से एक अकेला युवा चेहरा और क्षेत्र के विकास के बारे में सोचने वाले व्यक्ति....

IMG-20250121-WA0040



लोरमी(मुंगेली)- जानता के मुंह में बार-बार आ रहा है भाई पत्रकार हरजीत कुमार भास्कर का नाम, हरजीत कुमार भास्कर को जीताने के लिए लोगों का ऊमण भीड, अपार समर्थन और आशीर्वाद के साथ जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 बरमपुर से जनपद सदस्य पद हेतु पत्रकार भाई हरजीत कुमार भास्कर युवा चेहरा के रूप में उम्मीदों और नई ऊर्जा का प्रतीक है। उनके नेतृत्व में क्षेत्र के विकास और जनसुविधाओं को प्राथमिकता दी जा सकती है। हरजीत कुमार भास्कर एक जमीनी स्तर पर काम करने वाले *पत्रकार*  है अपने पत्रकार संगठन में सक्रिय रहना और उनकी युवावस्था यह दर्शाती है कि वे न केवल नई सोच और दृष्टिकोण लाने में सक्षम हैं, बल्कि जमीनी स्तर पर काम करने का अनुभव भी रखते हैं। और गरीबों की दुख पीड़ा को भी समझने का बखूबी अनुभव और जानकारी है, हरजीत कुमार भास्कर जैसी नई चेहरा जनपद सदस्य बनता है तो बिल्कुल ही विकास की लहर देखने को मिलेगा 

 साथ ही डोर टू डोर अपने जनपद क्षेत्र के ग्रामीणों जनता के साथ भेंट मुलाकात करते हुए उनके समस्याओं को सुना और समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिए साथ ही बड़े बुजुर्गों से भावी जनपद प्रत्याशी के द्वारा सहमति राय लेते हुए चुनाव के संबंध में चर्चा भी किया,एवं बड़े बुजुर्गों के द्वारा सहमति जताते हुए भाई पत्रकार हरजीत कुमार भास्कर को जीत कर आने का आशीर्वाद दिए और भास्कर का उज्जवल भविष्य का कामना किया! साथी पत्रकार हरजीत कुमार भास्कर के द्वारा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजना के संबंध में कका, दाई, दीदी, अऊ बहिनी मन ला जानकारी दिये, जैसे - श्रम विभाग संबंधित, महिला बाल विकास संबंधित, पंचायत विकास विभाग संबंधित,नवा बिहान शाखा समूह के संबंधित, कृषि विभाग संबंधित, खाद्य विभाग संबंधित, पेंशन के संबंध, उद्यानिकी विभाग आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।

जनपद क्षेत्र में आने वाली गांव - बरमपुर, मुछेल, जोतपुर, उजियारपुर, बरियारपुर, धोधापारा, कलमीडीह, गाडापारा, रतियापारा, गाडाटोला, सिलतरा, गोविंन्दपुर, चकला, छितापार, होगा

Pages