नथेलापारा में अवैध शराब बिक्री करने वाले 01 महिला 01 पुरूष को गिरफ्तार कर भेजा जेल..... देखिए खास खबर........ - CG RIGHT TIMES

Breaking


Sunday, January 5, 2025

नथेलापारा में अवैध शराब बिक्री करने वाले 01 महिला 01 पुरूष को गिरफ्तार कर भेजा जेल..... देखिए खास खबर........

 नथेलापारा में अवैध शराब  बिक्री करने वाले 01 महिला 01 पुरूष को गिरफ्तार कर भेजा जेल.....


 आरोपियां श्रीबाई काठले  कब्जे से 42 पाव देशी प्लेन शराब (7.560 लीटर) को जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध अपराध क्र. 01/25 धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध............



CG. Right Times news.........

 आरोपी संतोष काठले से 32 पाव देशी प्लेन शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 02/25 धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध.........


मुंगेली  - जिला मे अवैध जुआ सट्टा शराब बिक्री एवं शराब परिवहन पर कार्यवाही करने प्राप्त निर्देश के तारतम्य में उप. पुलिस अधीक्षक महोदय माधुरी धिरही लोरमी के नेतृत्व मे थाना लोरमी व थाना चिल्फी पुलिस का सयुंक्त टीम गठित कर मुखबीर सूचना पर दिनांक 04.01.2025 को थाना चिल्फी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नथेलापारा मे श्रीबाई काठले व संतोष काठले पति-पत्नि अवैध रूप से शराब ब्रिकी कर रहे है, सूचना तस्दीक पर पुलिस टीम द्वारा गवाहों के समक्ष ग्राम नथेलापारा मे संतोष काठले के किराना अण्डा दुकान के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जो श्रीमति श्रीबाई काठले पति संतोष उम्र 38 वर्ष निवासी नथेलापारा थाना चिल्फी जिला मुंगेली छ.ग. अवैध रूप से शराब ब्रिकी करते पाये जाने से आरोपिया के कब्जे से 42 पाव देशी प्लेन शराब (7.560 लीटर) कीमती 3780 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया व ग्राम नथेलापारा मे ही चौक के पास आरोपियां श्रीबाई काठले के पति संतोष काठले पिता स्व. मंगलु उम्र 40 वर्ष निवासी नथेलापारा को अवैध रूप से एक प्लास्टिक थैला मे 32 पाव (5.760 ली.) देशी प्लेन शराब कीमती 2880 रूपये को रखकर ब्रिकी करते पाये जाने से उक्त शराब को गवाहो के समक्ष जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट का कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।


उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव थाना प्रभारी लोरमी, उपनिरी. हरीश साहू थाना प्रभारी चिल्फी, उपनिरी. सुन्दरलाल गोरले, सउनि लवसिंह ध्रुव, आर. विजय साहू, विजय यादव महिला आर. संगीता बर्मन की अहम भूमिका रही।








Pages