संस्कार विद्या मंदिर बच्चों के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी हर्ष उल्लास के साथ मनाया.... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Tuesday, August 27, 2024

संस्कार विद्या मंदिर बच्चों के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी हर्ष उल्लास के साथ मनाया.... देखिए खास खबर

 संस्कार विद्या मंदिर बच्चों के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी हर्ष उल्लास के साथ मनाया


 बच्चों एवं शिक्षकों में रही खुशी की लहर



सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल कि खास रिपोर्ट 


पथरिया - संस्कार विद्या मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया।भारतीय संस्कृति के हस्तांतरण हेतु इस तरह के कार्य लगातार आयोजित होने वाले कार्यक्रम की प्रशंसा समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पालको व युवाओं ने की। संस्कार विद्या मंदिर पड़ियाइन- रोहराकला में रक्षाबंधन का त्यौहार व छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पर्व भोजली त्यौहार को बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर में विद्यालय के प्राचार्य दिनेश राजपूत जी ने बताया कि कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के साथ-साथ सभी बच्चों को रक्षाबंधन के अवसर पर अपने देश के वीर सैनिकों के लिए एक राखी स्वयं से बनाकर लाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ के मित्रता का प्रतीक पारंपरिक त्यौहार भोजली को भी बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।इस अवसर पर बच्चों मे एक-दूसरे से मित्रता का भाव उत्तपन्न करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य डोलेंद्र वर्मा जी शिक्षकगण उजाला विश्वकर्मा, निशा राकेश, रश्मि राजपूत,श्वेता जाधव, शकुंतला साहू,मोनिका राजपूत, गायत्री यादव, प्रियंका बघेल, पार्वती साहू, शांता बारगाह, गुनेश्वरी राजपूत, ठगिया सिंगरौल, शुक्रिता सिंगरौल, अमर गेंदले व अन्य विद्यालयीन स्टॉफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।


Pages