विकास खंड में दम तोड़ रही। जल जीवन मिशन की योजना, अभी से जल संकट की बन रही स्थिति...... देखिए खास खबर....... - CG RIGHT TIMES

Breaking

aaaaa

Thursday, March 14, 2024

demo-image

विकास खंड में दम तोड़ रही। जल जीवन मिशन की योजना, अभी से जल संकट की बन रही स्थिति...... देखिए खास खबर.......

 विकास खंड में दम तोड़ रही। जल जीवन मिशन की योजना, अभी से जल संकट की बन रही स्थिति..........

IMG_20240314_205133


महिलाए एक किमी दूर से ला रहे पानी बूंद बूंद के लिए तरस रहे ग्रामीण..........

IMG_20240314_205535

CG. Right times news..........

पथरिया - प्रदेश सरकार की  जल जीवन मिशन की योजना विकास खंड में दम तोड़ती नजर आ रही है। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में जलसंकट की स्थिति बनी हुई है। गांव-गांव नल जल योजना के तहत पानी टंकी बनाकर पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने की योजना का लाभ ग्रामीणों को समुचित तरीके से नहीं मिल रहा है।

IMG_20240314_165426


हालात यह हैं कि लाखों रुपए की लागत से बनाए गए प्रोजेक्ट महीने दो महीने में ही फेल हो रहे हैं। कहीं मोटर खराब तो कहीं प्रोजेक्ट तैयार करने में बरती गई लापरवाही के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। कुछ गांव तो ऐसे भी हैं जहां वर्षों से नल जल योजना का कार्य चल रहा लेकिन पूर्ण नहीं हो सका। जिसके कारण मई-जून के महीने में जलसंकट गहरा सकता है। वहीं विभाग भी गर्मी में जलसंकट से निपटने के लिए किसी प्रकार की कार्ययोजन तैयार नहीं की और न ही नल-जल योजना से जल आपूर्ति के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके कारण आज भी जनपद पंचायत पथरिया के ग्राम पंचायत कुकुसदा , घटोलिपारा, चदली ,अमलडीहा, कोकड़ी, मर्राकोना  बावली में पानी टंकी से जल आपूर्ति के लिए समस्या बनी हुई है।


विभाग की उदासीनता से बंद पड़े प्रोजेक्ट..... Ke

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी व मैदानी अमला के उदसीनता के कारण नल जल योजना विकासखंड में दम तोड़ रही है। प्राजेक्ट निर्माण में विभाग व ठेका कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पानी टंकी के निमार्ण कार्य से पानी की सप्लाई तक की मॉनीटरिंग विभाग के द्वारा नहीं किया जाता है जिसके कारण ठेका कंपनी मनमाने तरीके से टंकी का निमार्ण व पाइन लाइन बिछाने के साथ ही क्षमता से कम मोटर पंप डालकर कार्यपूर्ण दिखा देते हैं, जिसके कारण प्रोजेक्ट कुछ ही दिनों में फेल हो जा रहे हैं। वहीं विभाग इसे अपना प्रोग्रेस रिपोर्ट मान कर प्रशासन को गलत जानकारी दे रही


मुख्यालय से सटे ग्राम अमलडीहा मे पिछले एक साल पहले तैयार हुए पानी की टंकी से पूरे गांव को पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। आज भी ग्राम के लोगो को एक बोर के सहारे  से पानी की मिल रहा है

IMG_20240314_161956


वही ग्राम पंचायत कुकुसदा के आश्रित ग्राम घटोलीपारा के सरपंच बस्ती में बीते एक साल से ठेकेदार द्वारा घरो मे नल पोर्च का निमार्ण किया जा चूका है लेकिन इस बस्ती मे आज तक पानी की सप्लाई करने वाला पाइप सड़क मे नहीं बिछाया गया है।  महिलाओ ने बताया की पिछले साल ग्राम मे कुछ लोगो के द्वारा घरो मे नल पोर्च बनाया गया था जो एक साल हो जाने के बाद भी चालू नहीं हुआ है साथ ही यह सीमेंट पाइप से बनाया गया हुआ नल बुरी तरह टूट भी गया है। लेकिन गाँव मे आज तक इसे ठीक करने एंव कोई इस योजना के बारे मे जानकारी लेने अब तक कोई नहीं आया है ऐसा लगता है की यह योजना भगवान भरोसे चल रहा है।साथ ही महिलाओ ने बताया की पानी लेने के लिए हम गाँव की महिलाए 1 किलोमीटर दूर से पिने का पानी लाकर अपनी निस्तारि कर रहे है 

IMG_20240314_162044


वही ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि जलेश्वर सिंह ध्रुव ने बताया की गाँव मे नल जल योजना को प्रारंभ  के लिए सचिवों द्वारा जिला लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग पथरिया एंव मुंगेली ऑफिस मे जाकर जल्द से जल्द चालू कराने की बात कही है लेकिन आज तक कोई विभागीय अधिकारी इस योजना का सुध लेने पंचायत नहीं आया है।



एसडीओ - लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग पथरिया - सुधाकर सुनखसरो 

ग्राम घटोलीपारा मे नल जल योजना की समस्या मेरे जानकारी मे नहीं है मै ठेकेदार से बात कर के  बता पाउँगा।

Pages