धान खरीदी प्रबंधक को पथरिया अनुभागीय अधिकारी ने भेजा नोटिस...... देखिए खास खबर....... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, January 10, 2024

धान खरीदी प्रबंधक को पथरिया अनुभागीय अधिकारी ने भेजा नोटिस...... देखिए खास खबर.......

 धान खरीदी प्रबंधक को अनुभागीय अधिकारी ने भेजा नोटिस*.........

CG. Right times news........

 पत्रकारों से दुरव्यवहार अश्लील शब्दों का प्रयोग करना पड़ा भारी*.........


मुंगेली - छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के धान को समर्थन मूल्य पर खरीदी किया जा रहा है। जिससे प्रदेश में सभी उपार्जन केन्द्रों में खरीदी बड़ी जोरों से चल रहा है! वही किसानों के धान को आए को देखते हुए सरकार ने लिमिट जारी किया है जिससे समय अवधि पर किसानों के धान का बिक्री हो सके वहीं कई उपार्जन केन्द्रों में किसानों एवं प्रभारी को कई तरह का दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  कहीं उठाओ को लेकर समस्या उत्पन्न हो रही है कई खरीदी केन्द्रों में बारदानों की समस्या हो रही है! जिससे कई तरह की समस्या खरीदी केन्द्रों में देखने को मिल रहा है! कहीं पर तो प्रभारी के द्वारा खराब धान है करके किसानों से अवैध वसूली भी किया जाता है। जिससे कवरेज करने के लिए एक पत्रकार धान उपार्जन केन्द्रों में जाता है। तो प्रभारी के द्वारा गाली गलौज अश्लील शब्दों का प्रयोग किया जाता है तथा जान से मारने का भी धमकी देते हैं। ऐसे लापरवाह खरीदी प्रबंधक के ऊपर विभागीय कार्यवाही नहीं होने के चलते इनका हौसले दिनों दिन बढ़ाते हैं। 

मामला है!............



पथरिया जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सावंतपुर का मामला सामने आया है जिससे विगत कई किसानों के द्वारा वहां के उपार्जन केंद्र के प्रबंधक राजूराम साहू के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रहे थे की सुखद के नाम पर प्रति मानक तौल में 500 से 800 तक का एक्स्ट्रा धान लिया जा रहा था! खराब धान है करके किसानों से अवैध वसूली करने का शिकायत आया था जिससे खरीदी प्रभारी के द्वारा अनियमित बरती जा रही थी! जिससे पत्रकार के द्वारा मौके पर उपार्जन केंद्र सावंतपुर गया तो वहां के प्रभारी राजू राम साहू को सैंपल दिखाने को कहां गया तो वहां के प्रभारी आग बबूला हो गया आप लोग सैंपल देखने वाले होते कौन हो मैं किसी पत्रकार मीडिया को नहीं मानता मेरे खरीदी केंद्र में मत आया करो करके अश्लील शब्दों से गाली गलौज करने लगा। वही हेमाली को अपना काम करो कोई दिखाने की जरूरत नहीं है। करके कहा गया! जिससे पत्रकारों को अश्लील शब्दों व गाली गलौज के कर पत्रकार के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया गया ! पत्रकारों को डराने धमकाने में ऐसे लापरवाह प्रबंधक के ऊपर किस तरह से कार्रवाई की जा सकती है यह एक जांच का विषय है फिलहाल मामला को अनुभागीय अधिकारी संज्ञान में लिए है।



*अनुभागीय अधिकारी ने भेजा नोटिस*......


पथरिया अनुभागीय अधिकारी ने सांवतपुर प्रबंधक राजू राम साहू के खिलाफ नोटिस भेजा गया साथ ही प्रबंध के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही!


Pages