आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद डॉ संदीप पाठक का प्रथम मुंगेली आगमन पर हार्दिक स्वागत अभिनंदन करते हैं...सूरज अनंत.... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Friday, October 21, 2022

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद डॉ संदीप पाठक का प्रथम मुंगेली आगमन पर हार्दिक स्वागत अभिनंदन करते हैं...सूरज अनंत.... देखिए खास खबर

 सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट 


मुंगेली - आम आदमी पार्टी जिला मुंगेली की ओर से  हमारे छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र राज्यसभा सांसद संदीप पाठक व हमारे प्रदेश के प्रभारी संजीव झा का प्रथम मुंगेली आगमन पर हार्दिक नंदन वंदन अभिनंदन करते हैं उनके इस कार्यक्रम से मुंगेली जिला के साथ साथ पूरे छत्तिसगढ की राजनीतिक विचारधाराओं में अलग चेंजेश देखने को मिलेगा तथा भाजपा, कांग्रेस में उनके आने की सुचना मात्र से ही खलबली मची हुई हैं आज 22/10/22 को सुबह 11बजे आगर क्लब मुंगेली में राज्य सभा सांसद डॉ. संदीप पाठक जी की रैली व सभा में शामिल होने के लिए आप सब का स्वागत एवं अभिनंदन हैं अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर राज्य सभा सांसद डॉ संदीप पाठक जी को सुने और देखे जिस तरह दिल्ली के बाद पंजाब में जीत दर्ज किया अब छत्तिसगढ की बारी है ईमानदार सरकार बनाने के लिए एक मौका आप को एक मौका केजरीवाल को क्योंकि आप के आने से बदल गई देश की राजनीति जिससे छत्तिसगढ की जनता को मूलभूत सुविधाओं के साथ अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ,रोजगार,बिजली,पानी जैसी सुविधाओं का लाभ मिल सके। आज तक 75 सालों से यहां की जनता को इन सुविधाओं से वंचित रखा गया हैं आम आदमी जब तक अपने अधिकारों के लिए सड़क में नहीं उतरेंगे तब तक हमारा शोषण ही होता रहेगा। इसलिए निकलो बाहर मकानों से जंग लड़ो बईमानो से , दिल्ली बदलिस पंजाब बदलिस अब बदलबो छत्तिसगढ।

आप सब से पुन: निवेदन है कि डॉ.  संदीप पाठक जी की रैली, सभा में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं  आप सब का स्वागत अभिनंदन हैं।


Pages