रत्नावली को दिल्ली बुलावा वरिष्ठ पार्टी नेताओं से करेगी मुलाकात ....देखिए खास खबर..... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, September 28, 2022

रत्नावली को दिल्ली बुलावा वरिष्ठ पार्टी नेताओं से करेगी मुलाकात ....देखिए खास खबर.....

रत्नावली को दिल्ली बुलावा,वरिष्ठ पार्टी नेताओं से करेगी मुलाकात...... 


CG. Right taimes news....... 

मुंगेली - अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छ्ग शासन सदस्य,महिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव एवं अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष,हिन्द सेना महिला ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गुजरात विधानसभा चुनाव अहमदाबाद लोकसभा मुख्य पर्यवेक्षक रत्नावली कौशल एक बार फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं,इस बार उन्हें पार्टी के बड़े नेताओं ने बुलावा भेजा है,उल्लेखनीय है कि सुश्री कौशल के राष्ट्रीय स्तर के अनेक वरिष्ठ नेताओं के साथ अच्छे ताल्लुकात हैं. वे जब भी दिल्ली प्रवास पर रहती हैं,पार्टी के शीर्ष नेताओं से अनकी मुलाक़ात जरूर होती है.कांग्रेस महासचिव रत्नावली कौशल लंबे अरसे से कांग्रेस के लिए काम करती आ रही हैं, संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिलने के बाद पार्टी हित में अनकी सक्रियता और भी बढ़ गई है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम,महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व सांसद फूलोदेवी नेताम,छत्तीसगढ़ शासन मंत्रीगण गुरु रूद्र कुमार,डॉ शिव कुमार डहरिया तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में रत्नावली कौशल पार्टी की विचारधारा, सिद्धांतों, नीतियों तथा छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को अपनी युवा टीम के साथ मिलकर जन - जन तक पहुंचाने में महति भूमिका निभा रही हैं. पार्टी हित में किए जा रहे उनके प्रयासों से प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के अधिकांश बड़े नेता काफ़ी संतुष्ट हैं और वे सुश्री कौशल का समय - समय पर मार्गदर्शन भी करते हैं. रत्नावली कौशल नई दिल्ली में कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेताओं से भेंट कर चुकी हैं. इन नेताओं में कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा,अनुसूचित जाति कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया सहित राष्ट्रीय नेतृत्वकर्ताओं से भेंट कर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को निरंतर अवगत करवाती रहती है,इसी तारतम्य में पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने रत्नावली कौशल को एक बार फिर दिल्ली बुलाया है. इस बुलावे पर वे दिल्ली के लिए रवाना भी हो चुकी हैं   |


Pages