आदर्श ग्राम में कचरा का ढेर सब्जी बाजार में बह रही गंगा गांव में मूलभूत सुविधा चरमराई..... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Thursday, October 28, 2021

आदर्श ग्राम में कचरा का ढेर सब्जी बाजार में बह रही गंगा गांव में मूलभूत सुविधा चरमराई..... देखिए खास खबर

 आदर्श ग्राम में कचरा का ढेर सब्जी बाजार में बह रही गंगा



गांव में मूलभूत सुविधा चरमराई


पथरिया से देवचरण जोशी की रिपोर्ट...


मुंगेली - पथरिया जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोरा के ग्रामीणों ने कई समस्याओं को लेकर लगाया आरोप जहां आदर्श ग्राम के तहत कई मूलभूत सुविधा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा दिया तो जाता है लेकिन सरपंच सचिव के द्वारा उस राशि को डकार दिया जाता है उन्होंने सरपंच के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा की बिजली पानी सड़क आवास की बात करें तो यहां कि विकास चरमराई हुई है यहां बस स्टैंड में सैकड़ों गाड़ी का आवागमन रहता है जो धूल मिट्टी की अंबार है पानी की बात करें तो यहां गंगा की तरह बह रहा है उसके लिए नाली निर्माण कोई व्यवस्था नहीं बाजार में बाहर से आने वाले कोचिया अपनी सब्जी सुरक्षा गंदगी के कारण नहीं कर पाते क्योंकि बाजार मे ऊपर छपरी लगा है वह भी कई सालों से टूटी-फूटी पड़ी है वही बाहर से आने वाले सब्जी कोच्चिया ने बताया कि यहां बाजार में पंचों के द्वारा नीलामी है करके वसूली किया जाता है और बाजार में कोई साफ सफाई नहीं किया जाता जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है एक तरफ शासन स्वच्छ भारत का नारा लगा रहे हैं जहां भी देखो धूल मिट्टी कीचड़ कचरा हर गली कचडो़ का अंबार लगा हुआ है इस पर ग्राम के सरपंच कोई ध्यान नहीं दिया जाता है इस बात को लेकर हमारे रिपोर्टर पथरिया अनुभागीय अधिकारी प्रिया गोयल से बात करने पर कहा कि हमारे द्वारा टीम गठित किया जाएगा और ग्राम के हर एक समस्याओं पर निदान किया जाएगा साथ ही सरपंच सचिव के गलत पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही


Pages