जुआ खेलते सात आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे.... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, October 27, 2021

जुआ खेलते सात आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे.... देखिए खास खबर

 जुआ खेलते सात आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे



सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट


बिल्हा- थाना अंतर्गत ग्राम मंगला के अशोक चैक के पास कुछ लोग ताश पत्ती से पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे मुखबिर से सूचना मिलते ही तत्काल बिल्हा थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर मंगला अशोक चैक के पास जाकर घेराबंदी कर रंगे हाथ सात आरोपी को किया गिरफ्तार जहां आरोपी तनमय पटेल पिता अश्वनी पटेल उम्र 19 वर्ष 2. शिव कुमार यादव पिता फागराम यादव उम्र 33 वर्ष 3. होरीलाल पटेल पिता झुमुक लाल पटेल उम्र 40 वर्ष 4. जगदीश पटेल पिता सुखीराम पटेल उम्र 27 वर्ष 5.भागबली पटेल गीता सधारुराम उम्र 35 वर्ष और 6.चेतन यादव पिता सुखीराम यादव 23 वर्ष तथा श्री राम पटेल पिता सुनाउराम पटेल उम्र 37 वर्ष जो की छह आरोपी मंगला की निवासी है तथा एक आरोपी मस्तूरी की निवासी बताया जा रहा है जहां जुआ खेलते आरोपी के पास 3520 रुपए नगद व 52 पत्ती ताश जब्त कर हिरासत में लिया आरोपी को धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसमें बिल्हा थाना प्रभारी पारस पटेल एवं उसकी टीम का अहम भूमिका रहा


Pages