शासकीय कार्यों एवं पंचायत की राशि फर्जी बिल पेश कर राशि गमन..... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, October 27, 2021

शासकीय कार्यों एवं पंचायत की राशि फर्जी बिल पेश कर राशि गमन..... देखिए खास खबर

 *शासकीय कार्यों एवं पंचायत की राशि फर्जी बिल पेश कर राशि गमन*


पथरिया से देव चरण जोशी की रिपोर्ट

पथरिया - जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अमोरा में सरपंच सचिव का फर्जी बिल पेश कर लाखों रुपए की राशि गबन करने का मामला सामने आया है जहां ग्रामीणों ने सरपंच सचिव के ऊपर कई सारे विकास कार्यों का राशि बंदरबांट करने का आरोप लगाया है ऐसे में ग्रामीणों ने बताया की आदर्श ग्राम के तहत कई ऐसी मूलभूत सुविधा गांव के लिए शासन के द्वारा दिया तो जाता है मगर सरपंच सचिव कागजों मैं ही लीपापोती कर मनमानी गलत तरीके से राशि आहरण किया जाता है वही इस पर विभागीय अधिकारी बात करें तो बिना देखे आंख बंद करके फर्जी बिल पर भी दस्तखत कर गलत तरीके से राशि आहरण करवाया जाता है जहां सरपंच सचिव का हौसला और बढ़ जाता है


वही सरपंच डांग सिंह मरकाम से बात किया तो उसने बताया की जिस बिल में मेरा सिग्नेचर है वह सिग्नेचर मेरा नहीं है उसने साफ सचिव पर आरोप लगाया है जो भी किया सचिव ने किया है

वही इस बात को लेकर हमारे रिपोर्टर सचिव के पास जाने पर सचिव ने कहा कि बिल में सरपंच का सिग्नेचर हैं और भी जितने भी बिल हैं उसमें भी सिग्नेचर हैं वह खुद स्वयं सरपंच का सिग्नेचर बताया गया इस बात से जाहिर होता है कि गलत तरीके से फर्जी बिल जारी कर लाखों रुपए की राशि गमन किया गया है और ऐसे में गलत तरीके से अधिकारी भी मिलीभगत कर फर्जी बिल पर अधिकारी खुद स्वयं आहरण करवाया गया है यह एक जांच का विषय बन चुका है अब देखने वाली बात यह है कि ऐसे लापरवाह सरपंच सचिव विभागीय अधिकारी के ऊपर किस तरह से कार्रवाई की जा सकती है या फिर कागजों में सिमट कर रह जायेगा


Pages