मुंगेली अज्ञात कारणों से एक्सीडेंट हुवे व्यक्ति को ले जाया गया जिला अस्पताल
मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट
मुंगेली - मुंगेली में एक बुजुर्ग व्यक्ति के नुनिया पट्रोल पंप मुंगेली के समीप अज्ञात कारणों से हुवे एक्सीडेंट में व्यक्ति के एक पैर एवम मुह पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया जिसको बेक्ति बिसेस एवम मुंगेली पुलिस की ततपरता से जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका इलाज जारी है अस्पताल पहुचाने में मुंगेली पुलिस और प्रदीप बर्मन फलित जांगडे की की अहम भूमिका रही