जुए का फड़ लगाये 13 जुआरी पकड़ाये,30 हजार रुपए हुए जब्त.... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, October 20, 2021

जुए का फड़ लगाये 13 जुआरी पकड़ाये,30 हजार रुपए हुए जब्त.... देखिए खास खबर


जुए का फड़ लगाये 13 जुआरी पकड़ाये,30 हजार रुपए हुए जब्त


मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट


मुंगेली- मुंगेली जरहागांव थाना पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए 13 जुआरियों को जुए के फड़ में दांव लगाते गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। जुआरियो के कब्जे से ₹30000 नगद सहित ताश की पत्ती जप्त किया है। पकड़े गए जुआरी बरेला और आसपास के गांव के रहने वाले ही हैं।


जरहागांव पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बरेला में सेमरचुआ रोड में नदी किनारे पीपल झाड़ के नीचे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। ठीक उसी समय पुलिस उप अधीक्षक  साधना सिंह जरहागांव थाने में जोनल गस्त के दौरान पहुंची। मुखबिर की सूचना से उन्हें अवगत करा उनके निर्देशन व थाना प्रभारी के नेतृत्व में बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। वहां पर जुआ खेल रहे लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे ।किंतु 13 जुआरियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिल गई । पकड़े गए जुआरियों में कृष्ण कुमार कश्यप पिता घनश्याम, अजय कुमार पिता जानू ,राकेश पटेल पिता जयराम पटेल ,शीतल पटेल पिता गोपाल पटेल, दीपक पटेल पिता सद्दाम पटेल, दीपक कश्यप पिता मधुराम,अजय देवांगन पिता लक्ष्मी, महेंद्र तिवारी पिता अशोक तिवारी, भवानी निर्मलकर पिता राजकुमार निर्मलकर भोलू तिवारी पिता मनोज तिवारी, यश ठाकुर पिता लक्ष्मी ठाकुर ,राज देवांगन पिता दयाल देवांगन और राजीव कमल पिता ओवेद लाल शामिल है।इनके कब्जे से ₹30000 नगद एवं ताश की पत्ती जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस उप अधीक्षक साधना सिंह के निर्देशन पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूपेंद्र चंड्रा आरक्षक नहरू साहू, नागेश साहू, सुरेंद्र कुर्रे ,लोकेश राजपूत, पंकज निरनेजक ,खम्मन मारकंडे , कमलेश यादव, उमेश सोनवानी, सुख चंद भास्कर का सक्रिय योगदान रहा।


Pages