पत्नी के साथ अवैध संबंध के चलते पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक युवक को उतारा मौत के घाट.... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, October 20, 2021

पत्नी के साथ अवैध संबंध के चलते पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक युवक को उतारा मौत के घाट.... देखिए खास खबर

 रिपोर्ट मनोज कुर्रे कोटा बिलासपुर


1पत्नी के साथ अवैध संबंध के चलते पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक युवक को उतारा मौत के घाट घटना को दुर्घटना का अंजाम देने रेल के पटरी पर छोड़ा मृतक का शव जीआरपी बिलासपुर एवं बिल्हा पुलिस को मिली अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता



बिलासपुर(बिल्हा)दगोरी रेलवे स्टेशन लाईन नंबर 2 अप में एक मृत व्यक्ति का पड़ा होने की सूचना स्टेशन मास्टर बिलासपुर को मिलने पर जीआरपी थाना बिलासपुर में मर्ग क्र. 47 / 2021 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच में लिया गया। शव के पंचनामा कार्यवाही हेतु घटनास्थल रेल्वे स्टेशन दगोरी में जाकर निरीक्षण करने पर चित हालत में पटरी पर अज्ञात शव रखा था, सिर पटरी के ऊपर एवं धड़ पटरी के अंदर रहने पर ग्रामीणों से पहचान कराया गया ग्राम मोहभट्ठा के हेमंत वर्मा द्वारा अपने बड़े भाई होना पहचान लिया गया। निरीक्षण के दौरान सिर में कई जगह गंभीर चोट लगी थी मृतक के चाचा पूरन लाल वर्मा के लिखित आवेदन पर घटनास्थल पर दिनांक 16.10.2021 को मृतक भतीजा विभीषण उर्फ राजू वर्मा को रोड़ किनारे सिर में पत्थर से मारकर हत्या कर दुर्घटना का रूप देने के लिये पटरी पर रख दिये हैं, जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर आर कुकरेजा के कुशल मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान मृतक के चाचा पूरन लाल वर्मा को साथ लेकर दगोरी शराब भट्टी में लगे कैमरा का फुटेज चेक करने पर

मृतक राजू वर्मा अन्य दो लड़कों के साथ शराब भट्ठी पहुंचा जहां मृतक के साथ शराब भट्ठी से शराब लेते समय चेहरे में रुमाल हटाया जिसे देखकर युवक को अपने घर के पास रहने वाले रामस्वरूप का दमाद होना बताया जिसे ग्राम भोथिडीह में रहना बताया मृतक के चाचा द्वारा पहचान किये गये भोथीडीह निवासी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिस।


Pages