छत्तीसगढ़ GK के कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी.... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, October 20, 2021

छत्तीसगढ़ GK के कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी.... देखिए खास खबर

 छत्तीसगढ़ GK के कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी



सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट



1.प्रदेश का पहला कैशलैस ग्राम कौन सा है ?


(A) पालनार

(B) तूता

(C) गढ़सिवनी

(D) पोड़ी उपरोड़ा


उत्तर:- (A) पालनार


2. राज्य सरकारी अधिकरण का मुख्यालय किस स्थान पर है?


(A) रायपुर

(B) दुर्ग 

(C) बिलासपुर 

(D) बस्तर


उत्तर:-(C) बिलासपुर 


3. राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान इनमें से किस व्यक्ति के नाम पर स्थापित है?


(A) माधवराव सप्रे 

(B) वीर नारायण सिंह 

(C) ठाकुर प्यारेलाल 

(D) पंडित दीनदयाल उपाध्याय


उत्तर:-(C) ठाकुर प्यारेलाल 


4. इस राज्य की जंगलों में हरे सोने के रूप में कौन सा वनोपज विख्यात है ?


(A) महुआ

(B) इमली

(C) बास

(D) तेंदूपत्ता


उत्तर:-(D) तेंदूपत्ता


5. छत्तीसगढ़ में सेटेलाइट के माध्यम से किन फसलों की निगरानी की जा रही है?


(A) वन वैसा 

(B) बाघ

(C) गाय

(D) इनमें से कोई नहीं


उत्तर:-(A) वन वैसा 


6. लखनपुरी औद्योगिक क्षेत्र का विकास किस जिले में किया गया है?


(A) गरियाबंद 

(B) कांकेर 

(C) बालोद 

(D) राजनांदगांव


उत्तर:- (B) कांकेर 


7. बालमित्र पंचायत कार्यक्रम के तहत इनमें से कौन से बिंदु शामिल नहीं है?


(A) बाल विवाह

(B) बाल श्रम

(C) संपूर्ण टीकाकरण

(D) शिक्षा गुणवत्ता


उत्तर:-(D) शिक्षा गुणवत्ता


8. राज्य का प्रथम बालमित्र जनपद पंचायत कौन सा है?


(A) तखतपुर

(B) लोरमी

(C) कुरूद 

(D) तरेंगा


उत्तर:-(A) तखतपुर


9. छत्तीसगढ़ योग आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन है 


(A) संजय अग्रवाल

(B) डॉ एसके पाटिल 

(C) दीप्ति सिन्हा

(D) संजय शर्मा


उत्तर:-(A) संजय अग्रवाल


Pages