गांजा तस्करी करते पकड़े गए दो युवक
रायगढ़:- कोतवाली पुलिस द्वारा आज अवैध गांजा पर एक बड़ी कार्रवाई की गई है। मुखबिर की सूचना पर आज 11:30 बजे नगर कोतवाल मनीष नगर एंड टीम ने पिकअप पर ड्रम में भरे दो क्विंटल 31 केजी गांजा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आगे की कार्रवाई अभी जारी है।
थाना प्रभारी मनीष नागर से मिली जानकारी के अनुसार गांजे को संबलपुर से लाया जा रहा था। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर ढिमरापुर चौक के पास संदेही पिकअप को रोककर पूछताछ की । फिलहाल अभी आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनका नाम पूरण वैष्णव शंकरनगर धांगर डिपा व राकेश गुप्ता निवासी किरोड़ीमलनगर का होना बताया जा रहा है।