देश मे 100 करोड़ टीकाकरण बड़ी उपलब्धि, स्वास्थ्य कर्मियों का मेहनत से यह साकार हुआ,मोदी सरकार को बधाई - धरमलाल कौशिक,नेता प्रतिपक्ष.... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Friday, October 22, 2021

देश मे 100 करोड़ टीकाकरण बड़ी उपलब्धि, स्वास्थ्य कर्मियों का मेहनत से यह साकार हुआ,मोदी सरकार को बधाई - धरमलाल कौशिक,नेता प्रतिपक्ष.... देखिए खास खबर

 देश मे 100 करोड़ टीकाकरण बड़ी उपलब्धि, स्वास्थ्य कर्मियों का मेहनत से यह साकार हुआ,मोदी सरकार को बधाई - धरमलाल कौशिक,नेता प्रतिपक्ष


मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट


सरगांव - देश में 100 करोड़ टीकाकरण पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव में आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने संवाददाता से बातचीत में बताया की भारत देश आज कोरोना के खिलाफ लड़ाई ने विश्व का सिरमौर बन गया है जहाँ आज विश्व के 200 देशों को मिलाकर कर के भी 100 करोड टीके नही लगे है वहीं भारत सरकार ने देश के 100 करोण जनता को टीका लगाकर कोरोना के खिलाफ हुई लड़ाई ने निर्णायक भूमिका निभाई है।


 इसके लिए देश के सभी स्वास्थ्य कर्मी बधाई के पात्र है जिन्होंने अपने जान की बाजी लगाकर इस लक्ष्य को प्राप्त किया है।एक सवाल के जवाब में आपने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य कर्मियों के लंबित मांगो पर संवेदनशील नही है हमने विधानसभा में इस विषय को सरकार के समक्ष संज्ञान में लाया है इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव के डॉoजयंत टोप्पो, डां० सबाना परवीन, डॉ०सत्येंद्रकुमार जायसवाल,डां० प्रवीन द्विवेदी,डॉ०रिषभ उपाध्याय, डॉक्टर प्रशांत कौशिक, राघवेंद्र वर्मा, लच्छी राम टण्डन, अजीत अंगारे, संगीता दास, कल्पना मोहन, निशा कश्यप, श्वेता मसीह, आर०सालोमन, सुषमा कुलमित्र, कृतिका क्षत्रीय, गायत्री भोसले, संध्या यादव, अमर सिंह मरावी, दीपक कुमार ध्रुव, नागेश डीमर, संतोष यादव, दुर्गेशकुमार, आरती साहू, भारती मरावी, कु.माधुरी, ज्योति साहू नेहा साहू सहित जीवनदीप समिति के सभी सदस्यों को सम्मानित किया। कार्यक्रम ने मुख्य रूप से भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय जी,मण्डल अध्यक्ष कैलाश सिंह ठाकुर जी महामंत्री पोषण यादव, महामंत्री गोविंद साहु, पार्षद पंकज वर्मा,पार्षद रामकुमार कौशिक,विधायक प्रतिनिधि असद मोहम्मद, पार्षद परमानन्द साहु,राजकुमार साहु,शिव पांडेय,राजेश वर्मा, निखिल कौशिक, दिनेश जायसवाल,भेखचद साहू, मीना गोस्वामी , जमुना पांडे, शबाना जबीन सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।




Pages