छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने बिलासपुर नूतन चौक, जिला अस्पताल में किया धन्वंतरी मेडिकल स्टोर का वर्चुअल शुभारंभ, एमआरपी पर 50.09 से 71 प्रतिशत छूट का मिलेगा लाभ,...... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, October 20, 2021

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने बिलासपुर नूतन चौक, जिला अस्पताल में किया धन्वंतरी मेडिकल स्टोर का वर्चुअल शुभारंभ, एमआरपी पर 50.09 से 71 प्रतिशत छूट का मिलेगा लाभ,...... देखिए खास खबर

 रिपोर्ट मनोज कुर्रे कोटा बिलासपुर 


 छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने बिलासपुर नूतन चौक, जिला अस्पताल में किया धन्वंतरी मेडिकल स्टोर का वर्चुअल शुभारंभ, एमआरपी पर 50.09 से 71 प्रतिशत छूट का मिलेगा लाभ , 



मुख्यमंत्री ने बिलासपुर नूतन चौक, जिला अस्पताल में किया धन्वंतरी मेडिकल स्टोर का वर्चुअल शुभारंभ, एमआरपी पर  50.09  से  71 प्रतिशत छूट का मिलेगा लाभ  


बिलासपुर - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास स्थित अपने कार्यालय से धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस योजना के तहत् बिलासपुर सहित राज्य भर के 84 दुकानों का शुभारंभ बघेल ने किया। धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर उच्च गुणवत्ता की दवाईयां उपलब्ध होंगी। उपभोक्ताओं को दवाईयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा।


बघेल ने इस मौके पर अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि सभी को स्वास्थ्य सुविधा सुलभ कराने प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जहां पूरी दुनिया में महंगी होती स्वास्थ्य सेवाएं चिंता का विषय हैै और महंगे उपचार से आर्थिक स्थिति पर सीधा-सीधा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में प्रदेश में 50 से 71 प्रतिशत की छूट पर उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाईयां आम लोगों को उपलब्ध कराने यह महत्ती योजना शुरू की गई है। इन जेनेेरिक मेडिकल स्टोर्स में 251 एलोपेथिक की जेनेरिक दवाईयां सस्ती दरों में मिलेगी।


वहीं 27 प्रकार के सर्जिकल आयटम एवं 69 तरह के छत्तीसगढ़ हर्बल उत्पाद भी मिलेंगे। उन्होंने अपील की है कि शहर में खोले जा रहे इन सस्ती दुकानों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। मुख्यमंत्री ने


Pages