सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
मुंगेली:- मुंगेली नगर के खरीपारा क्षेत्र में सूने मकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया और चोरी गया सामान बरामद किया है।
प्रार्थी बीरबल सोनकर 03 अगस्त को परिवार सहित गांव गया था।
लौटने पर देखा कि ताले टूटे हैं और ₹14,000 नकद व ₹66,000 के जेवरात चोरी हो चुके थे।कुल मशरूका: ₹80,000
पुलिस की कार्रवाई:- ऑपरेशन बाज के तहत विशेष टीम गठित की गई।
CCTV फुटेज व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर
आरोपी अंकित सारथी (20 वर्ष) व एक नाबालिग बालक को पकड़ा गया।
पूछताछ में दोनों ने चोरी स्वीकार की।
जेवरात और ₹1,000 नगद ढाबा के पीछे जमीन में दबाकर रखे गए थे, जिसे बरामद कर लिया गया।
जब्त सामान:-₹1,000 नगद ₹66,000 के सोने-चांदी के जेवरात घटना में प्रयुक्त हसिया
विधिक कार्यवाही:- मुख्य आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,
नाबालिग बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया,
एक अन्य आरोपी फरार, तलाश जारी।
इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली पुलिस, सायबर सेल व अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मुंगेली पुलिस की तत्परता से एक बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है, जिससे आम नागरिकों में विश्वास और सुरक्षा की भावना बढ़ी है