एसडीएम को पटवारियों ने सौंपा ज्ञापन, गौसेवा संबंधित कार्यों से पृथक करने की मांग...... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Tuesday, August 5, 2025

एसडीएम को पटवारियों ने सौंपा ज्ञापन, गौसेवा संबंधित कार्यों से पृथक करने की मांग...... देखिए खास खबर

 सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट 



गिरदावरी कार्य प्रभावित न हो, इसलिए प्रशासन से की अपील


पथरिया- राजस्व विभाग के अंतर्गत चल रहे गिरदावरी कार्य (फसल सर्वेक्षण) को समय पर और त्रुटिरहित ढंग से पूर्ण करने के लिए पथरिया अनुभाग के पटवारियों ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पथरिया को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि उन्हें गौसेवा समिति एवं मवेशियों के प्रबंधन से संबंधित दायित्वों से तत्काल पृथक किया जाए।


पटवारियों ने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि वर्तमान में गिरदावरी कार्य शासन की प्राथमिकता में है, और इसके सफल संचालन के लिए उनका पूर्ण रूप से समर्पित रहना आवश्यक है। लेकिन पंचायत स्तरीय गौसेवा समितियों के अंतर्गत उनकी ड्यूटी लगाए जाने के कारण यह कार्य बाधित हो रहा है।


ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि माननीय उच्च न्यायालय में लंबित जनहित याचिकाओं क्रमांक WP (PIL) No. 58/2019 एवं 63/2019 के आलोक में, तथा कलेक्टर मुंगेली के निर्देशानुसार सड़क मार्गों को मवेशियों से मुक्त कराने हेतु पंचायत स्तर पर गठित गौसेवा समितियों में पटवारियों को नियुक्त किया जा रहा है, जिससे गिरदावरी कार्य प्रभावित हो रहा है।


पटवारियों ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आदेश क्रमांक 102/गिरदावरी/2025 दिनांक 19 जून 2025 के अनुसार, गिरदावरी अवधि में पटवारियों को किसी अन्य कार्य में नियुक्त नहीं किया जा सकता, जब तक शासन से विधिवत अनुमति प्राप्त न हो।


उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन द्वारा उन्हें गौसेवा संबंधित कार्यों से पृथक नहीं किया गया, तो गिरदावरी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण नहीं हो सकेगा, जिसकी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी।


ज्ञापन सौंपने के दौरान तहसील अध्यक्ष अजय कुमार साहू, संरक्षक नरेंद्र टांडे, उपाध्यक्ष श्रीमती पारुल ध्रुव, सचिव सतीश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष नारायण प्रसाद बंजारे, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष श्रीमती कला खूंटे, प्रवक्ता लक्ष्मी मानिकपुरी, महेंद्र कोसले, मीडिया प्रभारी जीवराज मनहर, पदमा ध्रुव, देवेंद्र लोधी, सतीश ध्रुव, संगठन मंत्री परमेश्वर मीरी, मनु साहू, ओमप्रकाश मांडवी, सलाहकार मंजू मिरी, रामनरेश वैष्णव, मनोज मरावी और चंद्रहास पाटले उपस्थित रहे।


Pages