हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए..... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Tuesday, September 16, 2025

हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए..... देखिए खास खबर

 सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट 



मुंगेली- पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में पथरिया थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह मामला बिजली बनाने के पैसों को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है।

12 सितंबर 2025 को सविता रात्रे पति ब्रिज रात्रे, उम्र 22 वर्ष, निवासी पडियाईन, थाना पथरिया ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, 10 सितंबर की शाम उसके ससुर चंदूलाल रात्रे ने गांव के दिलहरण साहू और मिलाप उर्फ मिथुन साहू को बिजली का काम करने के लिए घर बुलाया था। इसके बाद शाम करीब 6 बजे चंदूलाल अपने घर से दोनों के साथ पथरिया के लिए निकले।

रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच गांव के पंच का फोन आया कि चंदूलाल रात्रे जरेली के पास घायल अवस्था में पड़े हैं। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि उन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से पथरिया अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उन्हें मुंगेली जिला अस्पताल और बाद में बिलासपुर के आर.बी. अस्पताल रेफर किया गया।

पीड़ित के बयान में हुआ खुलासा

इलाज के दौरान होश में आने के बाद चंदूलाल रात्रे ने पुलिस को बताया कि दिलहरण साहू और मिलाप उर्फ मिथुन साहू ने रास्ते में मिलकर उन पर हमला किया और डंडे से सिर पर प्राणघातक चोट पहुंचाई। इसके बाद दोनों आरोपी उन्हें घायल अवस्था में वहीं छोड़कर फरार हो गए।

 पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 193/2025 धारा 296, 115(2), 126(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा और अनुविभागीय अधिकारी श्री नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में पथरिया पुलिस ने जांच तेज की। विवेचना के दौरान पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपियों पर धारा 109(1) बीएनएस भी जोड़ी गई।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान इस प्रकार है –

1. दिलहरण साहू, पिता शंकर साहू, उम्र 61 वर्ष

2. मिलाप उर्फ मिथुन साहू, पिता केवल प्रसाद साहू, उम्र 39 वर्ष, दोनों निवासी पडियाईन, थाना पथरिया, जिला मुंगेली।

घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और एक बांस का डंडा भी आरोपियों से जप्त किया गया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा, उप निरीक्षक लक्ष्मण खूंटे, आरक्षक मिथलेश सोनवानी, बालकृष्ण मरकाम, स्वारथ ध्रुव और कृष्णा नंद साहू की विशेष भूमिका रहा।

मुंगेली पुलिस ने एक गंभीर मामले का त्वरित खुलासा कर यह संदेश दिया है कि जिले में अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


Pages