सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
मुंगेली // पथरिया विकासखण्ड के ग्राम मद्कू में आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई कर 7.2 लीटर विदेशी मदिरा गोवा जब्त किया गया है। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त श्री राजेश जायसवाल ने बताया कि आरोपी श्रीमती नीरा सिंह के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।