मर्राकोना में जनप्रतिनिधि और सैकड़ो ग्रामीणों ने शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली*.... देखिए खास खबर..... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Saturday, May 17, 2025

मर्राकोना में जनप्रतिनिधि और सैकड़ो ग्रामीणों ने शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली*.... देखिए खास खबर.....

मर्राकोना में जनप्रतिनिधि और सैकड़ो ग्रामीणों ने शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली.....


*पाकिस्तान पर भारत की जीत और आतंकवादियों की हार की खुशी में यह यात्रा निकाली गई*


CG. Right Times news............


मुंगेली - जिले के शहर और गांव मे  सेना के शौर्य को नमन करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें ग्रामवासी ने जोश एवं उत्साह के साथ देश की रक्षा में समर्पित हमारी सेना के साहस एवं वीरता और बलिदान का जय घोष का नारा लगाते हुए । गांव में युवा एवं बच्चे बड़े बुजुर्ग महिलाएं सभी वर्ग के लोगों ने एक साथ तिरंगा यात्रा में सहयोगिता निभाई और यात्रा में लोगों के हाथ में तिरंगा लिए गर्व से जोश के साथ नजर आए। इसी के साथ...


पथरिया जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले गांव ग्राम पंचायत मर्राकोना में 17 मई शनिवार के दिन तिरंगा यात्रा निकाला गया। यह यात्रा ग्राम पंचायत से होते हुए गांव के गली एवं चौक चौराहे जैसे विभिन्न रास्तों से पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत और आतंकवादियों को मिट्टी में मिलने की खुशी में यह यात्रा निकाला गया । इसी के साथ गांव के सरपंच सचिव एवं 10 वार्ड के पंच तथा सैकड़ो ग्रामीण एवं नन्हे बच्चों बुजुर्गों भी इस यात्रा में शामिल रहे वही ग्रामीणों ने पड़ोसी मुल्क दुश्मन देश पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा भी लगाया। जहां गांव में देशभक्ति के नारों से गांव की गलियो में गूंज उठी अदम्य शौर्य को नमन करते हुए देश माटी पुत्र शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस पहल को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह रहा । लोगों ने इसे नई पीढ़ी की देशभक्ति और एकता का संदेश देने की दिशा में एक अहम कदम बताया उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक अभियान नहीं देश और उसकी सेना के प्रति सम्मान और नारीशक्ति के सशक्त समर्थन के लिए यह एक संकल्प है। 


कार्यक्रम में गांव के जन प्रतिनिधि सरपंच रामचरण ध्रुव सचिव विनोद देवांगन पंच झूलमती जोशी सुरेखा जोशी सकरी महिला कामिनी जोशी देवचरण जोशी महासिंह जोशी राजू जोशी हरि वर्मा जेठू राम ध्रुव फिरंता निषाद जैसे सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।


Pages