नपं पथरिया में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए बिल्हा विधायक श्री कौशिक.........
अटल परिसर का लोकार्पण एवं आकांक्षी शौचालयों का किया गया भूमिपूजन........
CG. Right Times news..........
विभिन्न योजनाओं के तहत 36 हितग्राहियों को मिला लाभ, समस्याओं का हुआ त्वरित निराकरण
मुंगेली, - मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन संकल्प को मूर्त रूप देने हेतु नगर पंचायत पथरिया में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक शामिल हुए। श्री कौशिक ने नगर पंचायत क्षेत्र में 19.95 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित अटल परिसर का लोकार्पण किया, साथ ही 16.92 लाख रुपए की लागत से बनने वाले दो नग आकांक्षी शौचालयों का भूमिपूजन कर नगरवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने समाधान शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत 36 हितग्राहियों को लाभान्वित किया। इनमें 07 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, 05 को आयुष्मान व वय वंदना कार्ड, 08 को नोनी सुरक्षा योजना अंतर्गत बॉन्ड पेपर, 09 को नवीन राशन कार्ड, 05 को हाफ बिजली बिल प्रमाण पत्र एवं 02 हितग्राहियों को बैटरी चलित स्प्रेयर प्रदान किया गया। इससे पहले उन्होंने भक्त कर्मा माता चौक से अटल चौक तक आयोजित तिरंगा यात्रा में भाग लेकर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।
विधायक श्री कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में प्रदेशभर में जनहित को सर्वाेपरि रखते हुए सुशासन तिहार का आयोजन हो रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आमजनों की समस्याओं का मौके पर समाधान और योजनाओं का त्वरित लाभ प्रदान करना है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का विशेष उल्लेख करते हुए देश की रक्षा में लगे वीर जवानों और सुरक्षा जागरूकता फैलाने वाले नागरिकों के प्रति सम्मान प्रकट किया। अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि वार्ड क्रमांक 09 से 15 तक के लिए मंगल भवन में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें राजस्व, नगरीय प्रशासन, महिला एवं बाल विकास, खाद्य तथा विद्युत विभाग से संबंधित कुल 522 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में सभी आवेदनों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनका सर्वे पूर्ण कर पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हुलसी रघु वैष्णव, उपाध्यक्ष श्री मनोज पाण्डेय सहित पार्षदगण, नगर पंचायत सीएमओ और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।