अवैध रेत परिवहन पर सख्ती: दो हाइवा वाहन जब्त, चालकों पर कार्रवाई जारी..
CG Right times news........
मुंगेली - जिले में अवैध खनिज उत्खनन, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध सघन अभियान जारी है। इसी कड़ी में आज मुंगेली जिले में खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध रेत का परिवहन कर रहे दो हाइवा वाहनों को जब्त किया गया है।
जिला खनिज अधिकारी श्रीमती ज्योति मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन क्रमांक सीजी 04 पीसी 7002, जिसे चालक राजू निषाद चला रहा था, और सीजी 28 आर 6531, जिसे चालक लालू ध्रुव चला रहा था, दोनों ही वाहनों द्वारा मुंगेली क्षेत्र में बिना वैध अनुमति के रेत का परिवहन किया जा रहा था। खनिज विभाग की त्वरित कार्रवाई में दोनों वाहनों को रोककर रक्षित केंद्र मुंगेली में जब्त कर रखा गया है, और चालकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।