आयुष्मान महाअभियान’’ को सफल बनाने अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण.........
कलेक्टर ने किया निरीक्षण, कहा लक्ष्य को हासिल करने गंभीरता से लें प्रशिक्षण..........
CG. Right Times news............
मुंगेली, - जिले में 21 मई दिन बुधवार को आयुष्मान महाअभियान का आयोजन किया जाएगा। इस महाभियान अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सुबह से शाम तक हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाएगी। इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल दाउपारा, जनपद पंचायत और शासकीय हाईस्कूल करही में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना शासन की जनहितैषी योजना है। जिले में 01 लाख प्लस कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य को प्राप्त करने प्रशिक्षण में गंभीरता से कार्य सीखें।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति तथा कार्यक्रम की रूपरेखा की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण की बारीकियों के साथ प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शिविरों एवं घर-घर संपर्क के माध्यम से अधिकतम लोगों तक पहुंच बनाकर शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण में प्रभावी ढंग से जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी और प्रशिक्षणार्थीगण मौजूद रहे।