ग्राम पंचायत डाडगांव में आवेदन निपटाने में लापरवाही पर सचिव को नोटिस जारी...... देखिए खास खबर......... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Saturday, April 26, 2025

ग्राम पंचायत डाडगांव में आवेदन निपटाने में लापरवाही पर सचिव को नोटिस जारी...... देखिए खास खबर.........

 ग्राम पंचायत डाडगांव में आवेदन निपटाने में लापरवाही पर सचिव को नोटिस जारी..

CG. Right Times news..........

पथरिया -  ग्राम पंचायत डाडगांव के पंचायत सचिव पुष्पेन्द्र सिंगरौल को सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पथरिया द्वारा जारी किया गया है। नोडल अधिकारी सुशासन के प्रतिवेदन के आधार पर बताया गया कि ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण नहीं किया जा रहा था। शासन की महत्वपूर्ण योजना में अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण पंचायत सचिव को नोटिस भेजकर 02 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित समयावधि में उचित जवाब नहीं दिया गया, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं सचिव की होगी। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पथरिया ने पंचायत सचिवों को समय-सीमा का पालन करने और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही से बचने के निर्देश दिए हैं।


Pages