सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
मुंगेली/ जिले के समाजसेवी अनिल देवांगन द्वारा आज रविवार को अपने जन्म दिन के अवसर पर जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया गया। इस दौरान समाज के जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन, दुर्गेश देवांगन, विष्णु देवांगन, जगदीश देवांगन सहित आकाश सोनी मौजूद रहे।
अनिल देवांगन ने अपने जन्मदिन की अवसर पर रक्त दान करते हुए कहा कि आज मेरे जन्मदिन की 33वाँ वर्ष पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि अब दूसरी बार रक्तदान कर चुके है।
देवांगन ने रक्तदान कर लोगो से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जरूरतमंद मरीजों के लिए आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। ब्लड के अभाव में किसी भी व्यक्ति की जान ना जाए, इसके लिए हम सभी लोग मिलकर हमेशा प्रयास करते रहते है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा को मानव जीवन का एक अंग है।
अनिल देवांगन ने कहा कि आज भी कई बार आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को सरलता से रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता है। आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा के लिए रक्त की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान के महत्व को जन-जन समझें। रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता। रक्त देना जीवन रक्षा और पुण्य का काम हैं।