सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
बिलासपुरःछत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत के विधान सभा अध्यक्ष के रूप में तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्याम कश्यप, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी अध्यक्ष नागेंद्र राय, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक राजवाल, गुलजार सिह सहित उनके रायपुर स्थित निवास पहुंच कर उनके तीन वर्ष कार्यकाल पूरा होने और नववर्ष की शुभकामनाएं व बधाइयाँ दी।
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत 4 जनवरी, 2019 को छत्तीसगढ़ विधानसभा के पांचवें अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी।
इन तीन वर्षों में डॉ.महंत का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा। कोरोना संकटकाल में भी विधानसभा सत्र को भलीभांति आहूत करवाकर एक अदम्य साहस का परिचय भी उन्होंने दिया।डाक्टर चरण दास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा के पांचवें अध्यक्ष हैं। प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ने कहा कि डॉक्टर महंत ने विधानसभा अध्यक्ष के रूप में तीन साल का कार्यकाल पुरा कर लिया है जो बहुत ही सराहनीय रहा हम सब मिलकर उनकी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देने ऊनके निवास पहुंचे है. कोरोना संकट को लेकर कहा कि इस बार हम लोग काफी सतर्क रहें और आने वाली गंभीर समस्याओ का सामना सुरक्षित रह कर शासन के नियमों का पालन करते हुए सहयोग करें।