सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
बिलासपुरः छ .ग के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की सगाई रायपुर स्थित ललित महल में मंगलवार को संपन्न हुई. मुख्यमंत्री बघेल के पुत्र के सगाई समारोह में प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्याम कश्यप, ब्लाक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी के उपाध्यक्ष नागेंद्र राय व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अशोक राजवाल रायपुर पहुंच कर ख्याती वर्मा चैतन्य बघेल की सगाई की शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिए।रायपुर में सीएम भूपेश बघेल के परिवार के साथ करीबी मित्रों व नेताओं की उपस्थिति में सगाई का कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ।
सगाई कार्यक्रम के बाद प्रदेश के उद्योग ल आबकारी मंत्री कवासी लखमा से ऊनके निवास पर भेट कर उन्हें 69 वां जन्मदिन की शुभकामनाएं बधाई दी।जन्मदिन के दौरान मुलाकात में प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागेंद्र राय ने सामाजिक, राजनीतिक चर्चाएं भी किया।