पथरिया देशी शराब दुकान के सामने दर्जनो से भी ज्यादा अवैध चखना दुकान संचालित..... देखिए खास खबर....... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Monday, July 14, 2025

पथरिया देशी शराब दुकान के सामने दर्जनो से भी ज्यादा अवैध चखना दुकान संचालित..... देखिए खास खबर.......

पथरिया देशी शराब दुकान के सामने दर्जनो से भी ज्यादा अवैध चखना दुकान संचालित.......


आखिर किसकी संरक्षण में चल रही है यह चखना दुकान क्यों नहीं कर रही है विभागीय अधिकारी इन पर कार्यवाही.......

CG. Right Times news......,...


पथरिया - देशी शराब दुकान के सामने दर्जनों से भी ज्यादा की संख्या यह अवैध चखना दुकान संचालित किये जा रहे हैं,। देशी शराब दुकान के पास शराब पीने और पिलाने का दौर लगातार जारी है। यह सड़क पथरिया से तखतपुर मुंगेली मार्ग को जोड़ता है ।जो काफी व्यस्ततम मार्ग है। जिस पर राहगीरों का दिन भर आना जाना बना रहता है, साथ ही दिनभर वाहनों का आवागमन लगातार रहता है वहीं स्कूली बच्चे भी उसी मार्ग से आते जाते हैं। अवैध चखना दुकान होने के कारण शराबी शराब दुकान से शराब लेकर चखना दुकान में ही शराब पीने बैठ जाते हैं। यह मार्ग महिलाओं का चलना भी दूभर हो गया है। अब स्थित शराब दुकानो के पास नियम विरुद्ध चखना दुकानें काफी वक्त से चलाई जा रही है, जिसकी आंखों देखी हाल आबकारी  विभाग द्वारा भी की जा चुकी है लेकिन अब तक उन दुकानों पर इन विभागों के द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है,नियमानुसार किसी भी शराब दुकान के सामने किसी भी प्रकार का चखना दुकान लगाने पर शासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन शासन के तमाम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए। उक्त दुकानों में ना सिर्फ पानी पाउच, डिस्पोजल ,, सोडा, चना, मुर्रा चिकन चाय नाश्ता की बिक्री की जा रही है, बल्कि शराबियो को स्थान उपलब्ध कराकर शराब परोसी भी जा रही है। आपको बताते चलें कि गुरुवार के दिन यहां देशी शराब दुकान के समीप करीब 200 मीटर दूर सब्जी मार्केट लगता है। और काफी मात्रा में यहां भीड़ देखने को मिलता है साथ ही घंटा से भी ज्यादा यहां चक्का जाम हो जाता है। यहां तक की एंबुलेंस को भी जगह नहीं मिलता आने जाने के लिए।

जिससे यह विभाग की मिलीभगत के चलते इन चखना सेंटर चलने वाले के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं।


दरअसल इस खेल में आबकारी विभाग के जिम्मेदार भी शामिल है। यही वजह है कि चखना सेंटर चल रहा है। बिना जिम्मेदारों के मिलीभगत के यह संभव ही नहीं कि इन स्थानों पर चखना सेंटर चल सके, जबकि आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी हर रोज शराब दुकानों की जांच करने के लिए आते जाते हैं, उसके बावजूद भी वहां चखना सेंटर की अनदेखी करते हैं इससे स्पष्ट हो जाता है की विभागीय अधिकारीयों ने आँख बंद कर लिए है।

आखिर किसके इशारे से पथरिया 

ब्लॉक के सरकारी शराब दुकानों में जिस तरह अवैध रूप से चखना सेंटर संचालित हैं उसके पीछे कहीं न कहीं कुछ रसूखदार लोगो का हाथ है ! इस अवैध कारोबार को उनका संरक्षण मिला हुआ है यही कारण है कि आबकारी अधिकारी सब कुछ देखकर भी अनजान बने हुए है ! इसी तरह चलता रहा तो यह क्षेत्र में कानून व्यवस्था के लिए भी सरदर्द बन सकता है ।

वही रात में शराब क़ी क्षेत्र में खुलेआम सप्लाई हो रही है। जबकि

राज्य शासन के द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है क़ी शराब क़ी अवैध धँधा व्यवसाय बर्दास्त नहीं किया जावेगा, लेकिन पथरिया से लगे आसपास के ग्रामो में भी अवैध रूप से शराब बिक्री का खुलेआम खेला हो रहा है आखिर ये शराब आता कहां से है, और इसकी सप्लाई कौन करा रहा है, अथवा शराब भट्ठी का मैनेजर शराब देता होगा, और वही से शराब क़ी सप्लाई होती होगी,, शराब भट्ठी में मिलने वाला शराब कोचीयो के पास कैसे आता होगा,,,जानकारी अनुसार ये शराब स्थानीय शराब दूकान से ही निकाला जाता है जिसे क्षेत्र में एवं आसपास के गाँव गॉव तक पहुंचाने के लिए दलाल है जो कोचीयो तक शराब पहूंचाने काम करते है। 


*आबकारी विभागीय अधिकारी उम्मी रूमा* ने कहा कि मेरे दुकान के अधिकार क्षेत्र में है। जो जगह है रोड से कनेक्टिंग उस पर लाइन से चकना दुकान लगता था। उसको हटा दिया गया है बाकी जो शासन से लाइसेंस मिला है तभी वहां अहाता खोला गया है।


Pages