वर्ष के दूसरे दिन रविवार को नगर में फिर फूटा कोरोना बम... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Tuesday, January 4, 2022

वर्ष के दूसरे दिन रविवार को नगर में फिर फूटा कोरोना बम... देखिए खास खबर

रिपोर्ट मनोज कुर्रे कोटा बिलासपुर




 

 


तखतपुर :- नववर्ष के दूसरे दिन की शुरुआत में प्रतिष्ठित युवा ज्वेलर्स व्यवसायी पति पत्नी दोनो को ही कोरोना अपनी चपेट में लिया है। नगर में दूसरे दिन रविवार को लोग सुबह से ही पिकनिक और अपनी खुशियां मनाने में जुटे हुए थे ! तभी दो और कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया ।नए वेरिएंट काफ़ी तेज़ी से फैलने से डरे हुए हैं वहीं नगर में ही कोरोना के दो और संक्रमित मिल जाने से और हड़कंप मच गया।


नगर के सदर बाज़ार के युवा और प्रतिष्ठित ज्वेलर्स व्यापारी 42 वर्षीय सहित पत्नी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्ट कर रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजा गया है। वही नगर में जैसे इसकी जानकारी मिली कि नए साल के दूसरे दिन कोरोना विस्फोट हो रहा है तो लोग सहमे सहमे से नजर आए। लोगों में फिर से एक बार दहशत व्याप्त हो गया है।


Pages