गांजा, ब्राउन शुगर व अन्य नशे का कारोबार सेवन करने वाले आरोपियो के विरूद्ध की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही.....
CG. Right Times news.......
मुंगेली में नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा 08 तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही कर भेजा गया जेल*
मुंगेली -*‘‘ऑपरेशन बाज’’* के तहत सुखा नशा जैसे ब्राउन शुगर, चरस, अफीम के तस्करी तथा ब्रिकी कर युवा पीढ़ी को नशे की ओर धकलने तथा युवाओं की भविष्य खराब करने व नशा की लत लगाने वाले ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया! जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा व अनुविभागीय अधिकारी श्री मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर.घृतलहरे, उप पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत पाटिल के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर, गांजा तस्करी व ब्रिकी तथा सेवन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
जहां सोमवार के दिन थाना सिटी कोतवाली, थाना जरहागांव एवं सायबर सेल के द्वारा संयुक्त रूप से टीम गठित कर जिले मे अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर, गांजा एवं अन्य नशे का तस्करी कर युवा पीढ़ी को नशे का लत लगाने वाले ऐसे तस्करों तथा ब्रिकी करने वाले लोगो की सूची तैयार कर थाना मुंगेली क्षेत्रान्तर्गत 1. जाकिर खान पिता जब्बार खान निवासी दाउपारा चौक मुंगेली 2. सोनू डांडे उर्फ छोटे सोनू पिता स्व. किशोर मेहर डाण्डे उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड 17 केशवपुर मुंगेली 3. अनिल कुमार खरसायन उर्फ बड़े सोनू पिता जनक राम मेहर उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड 17 केशवपुर मुंगेली 4. विष्णु वैष्णव उर्फ शिव बाबा पिता बृजभूषण वैष्णव उम्र 58 वर्ष निवासी खर्रीपारा मुंगेली व थाना जरहागांव क्षेत्रान्तर्गत 6. किशोर ध्रुव पिता स्व.राजेन्द्र प्रसाद उम्र 35 वर्ष निवासी झझपुरी खुर्द जरहागांव 7. अमित साहू पिता बाबुराम उम्र 38 वर्ष निवासी झझपुरी खुर्द जरहागांव को हिरासत मे लेकर पुछताछ किया गया जो पृथक-पृथक नशा ब्राउन शुगर, नाइट्रा, गांजा, सिगरेट, बीड़ी, शराब का सेवन तथा बाहर राज्यों से ब्राउन शुगर को लाकर युवाओं को बेचते है तथा नशा कराते है जिस पर उक्त जाकिर खान, सोनू डांडे, अनिल खरसायन, विष्णु वैण्णव, किशोर धु्रव, अमित साहू की गिरफ्तारी कर शहर मे रैली जुलुस निकालकर तस्करों तथा ब्रिकी करने वालों को ‘‘हम है नशा के सौदागर, हमसे बचिये और अपने बच्चों को भी बचाईये’’ का नारा लगवाते हुये पुरे शहर मे पैदल घुमाया गया और युवा पीढ़ियो को जागरूक किया गया और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत जेल दाखिल किया गया।
*पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने युवाओं व आम नागरिकों से की गई अपील* आम जगहों पर नशा करने वाले और अवैध रूप से नशा तस्करी/ब्रिकी करने वालों की गोपनीय रूप या राष्ट्रीय नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर 1933 मे कॉल कर सुचित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करवाने और युवा नशा मुक्त व सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ें, नशे से दूर रहने अपील की गई साथ ही मुंगेली जिला मे लगातार अभियान *‘‘पहल’’* के तहत नशा के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम स्कुल, कॉलेज मे बच्चों व सार्वजनिक स्थानों एवं गांव-गांव आम लोगों को चलित थाना लगाकर जागरूक किया जा रहा है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली उप निरी.गिरजाशंकर यादव,उपनिरी.सुशील बंछोर साइबर सेल प्रभारी, थाना प्रभारी सिटी जरहागांव उपनिरी.नंदलाल पैकरा, थाना स्टाप तथा साइबर सेल की अहम भुमिका रही।