खेत में बकरी चारा रहे 65 वर्षी बुजुर्ग व्यक्ति के 11के,वी,के तार में करंट लगने से हुई मौत..........
ग्रामीणों ने कहा बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुए बड़ी घटना.......
CG. Right Times news.............
पथरिया/सरगांव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मर्राकोना में खेत के मेड़ में बकरी चरा रहे। व्यक्ति की 11के,वी. के हाई वोल्टेज बिजली कि तार में करंट लगने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है। कि मृतक का नाम परदेसीराम यादव उम्र 65 वर्षीय पिता स्वर्गीय बुद्धू राम यादव निवासी ग्राम मर्राकोना का रहने वाला है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। इस हादसे के बाद जिम्मेदार बिजली विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। हादसे के लिए जिम्मेदार कौन है, यह जांच का विषय है,लेकिन फिलहाल इस बारे में घटनास्थल पर मौके में सरगांव पुलिस पहुंची और मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों की शिकायत दर्ज किया गया है।
ग्रामीणों ने विद्युत विभागीय अधिकारियों पर लगाए आरोप.......
गांव के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार। गांव से लगे लगभग 500 मी दूर कोटवारी जमीन में सुबह करीब 9.बजे बकरी चराने घर से निकले थे!उसी दौरान लगभग 12 से 1:00 बजे के बीच 11,के,वी, बिजली की तार में करंट लगने से यह घटना हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि 11हजार की हाई वोल्टेज तार लगभग 5 फीट नीचे आ गया था। मृतक जोकि परदेसी राम यादव धूप लगने के चलते छतरी पकड़े हुए थे। अचानक छतरी में 11,के,वी, के हाई वोल्टेज के तार में करंट लगने के चलते यह बडा़ हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि विद्युत विभाग को कई बार मौखिक एवं लिखित शिकायत भी किया गया था परंतु उन्होंने इस पर कोई गंभीरता से सुधार नहीं किया गया। जिससे विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते या घटना हुई है। मृतक परदेसी राम यादव को गांव के ग्रामीणों ने देखा तो उनके परिजनों और गांव के पंच सरपंच को तत्काल सूचना दिया। और तुरंत घटनास्थल पहुंचे। मौके पर सरगांव पुलिस को सूचना दिया गया। जहां पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पहुंचे और मामले को गंभीरता से लेते हुए। मृतक के शव को पंचनामा कर गांव के प्राइवेट गाड़ी से सरगांव स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया।
*विद्युत विभागीय अधिकारी संदीप मानिकपुरी* ने कहा कि मेरे को इसके बारे में लिखित शिकायत या किसी भी तरह कि कोई मौखिक शिकायत नहीं आया है। यदि आया होता तो अब तक के उसकी सुधार हो गया होता। और यह घटना पेड़ के गिरने से 11 के,वि, के जो तार नीचे आया है। जिसके चलते यह घटना हुई है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि मृत के परिजनों को कागजाति करवाई पूर्ण होने के बाद मौजे की राशि भी परिजनों को दिया जाएगा।
*सरगांव थाना प्रभारी नहीं बताया* कि परदेसी यादव उम्र 65 वर्ष पिता स्वर्गी बुद्धू राम यादव जोकी सुबह 9:00 बजे बकरी चराने के लिए गया हुआ था धूप के चलते छतरी पकड़े हुए थे जिसके करण 11. के,वि. के हाई वोल्टेज तार नीचे आ गया था! जिससे छतरी में करंट आ गई और मौके में ही मौत हो गई जिसको गांव के पंच सरपंच के समक्ष पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उसके बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया।