खेलो से भाई चारा और अनुशासन की मिलती है सीख - विधायक मोहले
खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास का है स्त्रोत - जिला पंचायत अध्यक्ष
21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
मुंगेली ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
मुंगेली // जिला मुख्यालय स्थित शहीद धनंजय सिंह राजपूत स्टेडियम (बी.आर साव शासकीय बहु उच्च माध्यमिक शाला) के प्रागण में आज 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुंगेली विधान सभा क्षेत्र के विधायक पुन्नू लाल मोहले ने मुख्य अतिथि की आसंदी से पूर्ण गरिमा के साथ 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का ध्वज फहराकर राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् उन्होने खेल के उद्घाटन की विधिवत घोषणा की। जिला मुख्यालय मुंगेली में 29 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बस्तर जोन के जगदलपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, बिलासपुर जोन के बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, गौरेला-पेंडा-मरवाही, दुर्ग जिले के दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, कबीरधाम, बेमेतरा, रायपुर जोन के रायपुर, महासमुद्र, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी और सरगुजा जोन के अम्बिकापुर, बलरामपुर, कोरिया, सुरजपुर एवं जशपुर जिले के 770 खिलाडी भाग ले रहे है। खिलाड़ियों ने विभिन्न परिधानो में सजधज कर आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के ध्वज को सलामी दी। तत्पश्चात् शासकीय कन्या शाला मुंगेली और चातरखार आवासीय विद्यालय के बालिकाओं ने रंगा-रंग और सुमधुर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी गई।
21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मोहले ने क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर को संबोधित करते हुए कहा कि बिलासपुर जोन में मुंगेली जिले को राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का मेजबानी करने का गौरव प्राप्त हुआ है। जो मुंगेली जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होने कहा कि खेलो से भाई चारा और अनुशासन की सीख मिलती है। इसके साथ ही खेल से साहस बढ़ती है और शक्ति मिलती है। उन्होने कहा कि जीवन में खेल का बहुत महत्व है। बहुत से लोग खेल को कैरियर के रूप में देखते है। इस हेतु उन्होने खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करें।
जिला पंचायत की अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने भी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता को संबोधित किया। उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य किये जा रहे है। यह खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुंगेली जिले को राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का मेजबानी करने का मौका दिया है। इसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। यह हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास का स्त्रोत है। उन्होने कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है। उन्होने खिलाडियों को खेल भावना और अनुशासित होकर खेलने एवं आगे बढ़ने की समझाईश दी। कलेक्टर अजीत वसंत ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए कहा कि खेल व्यक्तिव के विकास का अवसर प्रदान करता है। उन्होने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सो के बच्चे खेल में भाग ले रहे है। यह मंच जो उन्हे मिला है। उनका पूरा लाभ उठाये और अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें।
जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के मैदान में बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। उन्होने खेल के क्षेत्र में नीरज चाौपडा का उदाहरण दिया। उन्होने कहा कि नीरज चाौपडा ने एथलीट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश को गौरान्वित किया है। इसी तरह उन्होने खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य पर आगे बढ़कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करने की बात कहीं। कार्यक्रम को जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास और नगर पालिका परिषद मुंगेली के उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय ने दिया। तंदुपरांत खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक डी.आर आंचला, जिला पंचायत के सदस्य रजनी मानिक सोनवानी, लैला ढ़िढे़, प्रतिष्ठित नागरिक आत्मा सिंह क्षत्रिय, नगर पालिका परिषद के मुंगेली के पार्षदगण मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के सहायक जिला परियोजना अधिकारी अजयनाथ, सर्व शिक्षा अभियान के एपीसी पी. सी. दिव्य, अशोक कश्यप, यू. के. शर्मा, सहित गणमान्य नागरिक, विभिन्न खेल संघो के खेल पदाधिकारी, कोंच, मेनेजर, खिलाडी एवं खेल प्रेमी, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधिगण और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एम आई एस अशोक सोनी ने किया। आभार प्रदर्शन राजीव गांधी शिक्षा मिशन के डीएमसी वाचस्पति सिंह ने किया। उल्लेखनीय है कि 21 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता - शतरंज प्रतियोगिता में 14, 17, 19 वर्ष के बालक-बालिका, कैरम प्रतियोगिता में 17, 19 वर्ष की बालक-बालिकाएं, गतका प्रतियोगिता में 19 वर्ष की बालक-बालिकाएं, सिलम्बम प्रतियोगिता में 14, 17, 19 वर्ष की बालक-बालिकाएं तथा आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में 19 वर्ष की बालक-बालिकाएं भाग ले रहे है। प्रतियोगिता शहीद वीर धनंजय सिंह राजपूत स्टेडियम (बी.आर साव शासकीय बहु उच्च माध्यमिक शाला) मुंगेली, सेंट जेवियर्स हायर सेकेण्डरी स्कूल मुुंगेली, पं. शिवकुमार पाठक सभा भवन बी.आर साव शासकीय बहु उच्च माध्यमिक शाला मुंगेली, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पेण्डाराकापा मुंगेली में आयोजित की जा रही है।