एन एस एस शिविर में छात्र छात्राओं ने पुष्प वाटिका में किया श्रमदान...... देखिए खास खबर........ - CG RIGHT TIMES

Breaking


Saturday, October 23, 2021

एन एस एस शिविर में छात्र छात्राओं ने पुष्प वाटिका में किया श्रमदान...... देखिए खास खबर........

एन एस एस शिविर में छात्र छात्राओं ने किया श्रमदान


मुंगेली से देवचरण जोशी की रिपोर्ट


पथरिया - नगर पंचायत पथरिया में आज पुष्प वाटिका में राष्ट्रीय सेवा योजना द् इकाई का एकदिवसीय शिविर लगाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कर सफाई रखने के लिए लोगों को जागरूक किया।

प्रस्तावित पुष्प वाटिका में  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एकदिवसीय शिविर लगाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कर सफाई रखने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होने पर भी जोर दिया गया।

प्रस्तावित पुष्प वाटिका की राष्ट्रीय सेवा योजना  इकाई के प्रथम एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत ,शाला विकास समिति के अध्यक्ष संपत जायसवाल व कार्यक्रम अधिकारी जी एस पाटले द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं को रासेयो के बारे में जानकारी देते हुए इसके उद्देश्यों व महत्व से अवगत कराया। प्रस्तावित पुष्प वाटिका में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के अंतर्गत साफ सफाई कर आसपास के वातावरण में वायु प्रदूषण की रोकथाम के संदर्भ में चर्चा की। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सलमान खान पार्षद गिजेश दिवाकर एल्डरमैन दूसरी सोनवानी पार्षद धर्मेंद्र श्रीवास मनोज निषाद अनीता मरकाम एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Pages