सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक ने समीक्षा बैठक के दौरान लंबित मामलों में, महिला संबंधी अपराध, साइबर फ्रॉड के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने दिये निर्देश।
मुंगेली - जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं सभी थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे, अपराध समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये, जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को स्पष्ट रूप से हिदायत दिया गया कि महिला-बच्चों से संबंधित अपराध तथा गंभीर अपराधों एवं पूर्व लंबित प्रकरणो तथा 173 (8) जा.फौ. (वर्तमान 193 बीएनएसएस) के तहत लंबित प्रकरण व लंबित मर्ग, लोकल एवं वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों तथा cybercrime.gov.in व सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 से प्राप्त सायबर फ्राड संबंधी शिकायत को शीघ्र-अतिशीघ्र कार्यवाही कर निराकरण करने निर्देशित किया गया साथ ही जिले के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियो को लंबित प्रकरणों की लगातार समीक्षा कर निराकरण करने हेतू निर्देश दिये गये।
समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र मे सामुदायिक पुलिसिंग एवं *‘‘अभियान पहल’’* के माध्यम से स्कूल, कॉलेज मे कार्यक्रम कर नशे से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक नुकसान के बारे मे जानकारी व यातायात नियमों का पालन करने तथा सायबर फ्राड के बारे मे जानकारी देकर जागरूक करने साथ ही साथ छात्र-छात्राओं,नागरिकों व जनप्रतिनिधियों का विश्वास जीते और अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाएं।
*पुलिस अधीक्षक ने बच्चों व महिलाओं से संबंधित अपराधों का त्वरित निराकरण करने तथा अवैध कार्यो पर सख्त कार्यवाही करने के दिये निर्देश*
- नाबालिग व गुम इंसान के मामलों में उनकी पता तलाशी हेतु थाना स्तर पर टीम बनाकर नाबालिक बच्चो एवं गुम इंसान को बरामद कर आवश्यक कार्यवाही करने एवं जिला स्तर पर चलाये जा रहे *‘‘ऑपरेशन बॉज’’* के तहत सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा, गांजा, एवं अन्य मादक पदार्थो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने एवं यातायात व्यवस्था को दुरूस्थ करने निर्देशित किया गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को स्पष्टरूप से कहा गया कि लंबित मामलों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक करें और जिले मे कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने मे किसी भी प्रकार से कोताही ना बरतें।
इस बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मुंगेली श्री मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक पथरिया/लोरमी श्री नवनीत पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू (नक्सल सेल), रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहें।