जिले में ग्राम स्तर तक नशामुक्ति अभियान संचालित करने के लिए जिला स्तरीय समिति गठित
मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट
मुंगेली // राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मादक द्रव्यों एवं पदार्थो का दुरूपयोग करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण की अपरिहार्यता के दृष्टिगत रखते हुए ग्राम स्तर तक नशामुक्ति अभियान संचालित करने के लिए कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति में जिले के पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कृषि विभाग के उपसंचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, डाॅ. जे.पी.एम शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली के प्राचार्य, जिला आबकारी अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जनपद पंचायत मुंगेली, पथरिया और लोरमी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी और जनपद पंचायत पथरिया के ग्राम पंचायत किरना की सुनिता निर्मलकर सदस्य होगी। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक समिति के सदस्य सचिव होंगे।