व्हाट्सएप स्टेटस में पीड़िता का फ़ोटो डालकर बदनाम करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
पीड़िता को परेशान करने के लिए घूरने व पीछा करने वाला आरोपी गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त मोबाईल को फिंगेश्वर पुलिस ने किया जप्त
थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही,
गरियाबंद ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
गरियाबंद:- मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है जहां के एक प्रार्थिया ने थाना कर रिपोर्ट दर्ज कराई की कमलनारायण नामक व्यक्ति ने पीड़िता को बदनाम व बेइज्जत करने की नियत से कई दिनों से इसे आते जाते समय घूरता है तथा पीछा करता था तथा चुपके से इनका फ़ोटो खींच कर अपने व्हाट्सएप स्टेटस में डाल कर *"आज मैं मरने जा रहा हूँ, बेवफा सनम तुमने मुझे शादी करूँगी करके धोखा दिया है, मेरे जीवन को नरक में डाल दिया है"* लिखकर व्हाट्सएप स्टेटस में डाल कर बदनाम किया है कि रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में धारा 509(ख) भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया।
मामला गंभीर प्रकृति का एवं महिला अपराध से संबंधित होने से घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दी गयी। जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान पारुल माथुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में निरीक्षक राजेश जगत द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर विवेचना प्रारंभ की गई तथा टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश की पता तलाश दौरान आरोपी को पकड़कर पूछताछ किया गया जो जुर्म कबुल करना स्वीकार किया वह घटना में प्रयुक्त मोबाइल को जप्त किया गया है आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिंगेश्वर निरीक्षक राजेश जगत, सउनि हुमन सिंह ध्रुव, प्र०आर० रंजीत साहू, आर० भानुप्रताप साहू, यादराम पटेल, रवि सोनवानी, म०आर० कामिनी साहू की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
*कमलनारायण सोनी पिता देवीप्रसाद सोनी उम्र 28 साल निवासी ग्राम बसीन थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद (छ. ग.)*