ग्राम पंचायत जमकोर में सरपंच पुत्र द्वारा फर्जी हस्ताक्षर की वीडियो हुवा वायरल ..... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Tuesday, October 12, 2021

ग्राम पंचायत जमकोर में सरपंच पुत्र द्वारा फर्जी हस्ताक्षर की वीडियो हुवा वायरल ..... देखिए खास खबर


ग्राम पंचायत जमकोर में सरपंच पुत्र द्वारा फर्जी हस्ताक्षर की वीडियो हुवा वायरल  



मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट


मुंगेली - सरपंच ध्रुव ग्राम पंचायत जमकोर एवँ उसके पुत्र जिगेश्वर ध्रुव  के द्वारा फर्जी आहरण कर ग्राम पंचायत में गबन का मामला सामने आया है  वही ग्रामीणों ने सरपंच की जगह सरपंच पुत्र जिगेश्वर सिंह द्वारा लगातार ग्राम पंचायत का कार्य का देख रेख करता है और दस्तावेजों में फर्जी हस्ताक्षर करता है ग्राम पंचायत की कार्यवाही में फर्जी हस्ताक्षर करता एवं फर्जी बिल पेश कर राशि  आहरण कर निकाल लेता है उक्त फर्जी आहरण में पंच लोगो की सहमति नही होती और नही किसी भी प्रस्ताव में हस्ताक्षर   करता तथा जानकारी मांगने पर जानकारी नहीं देता वही ग्रामीणों ने  जमकोर  में पानी टंकी में 62,105 रुपये का फर्जी बिल पेश किया और गौठान में समतलीकरण में 3,35,000 रुपये का तथा बोर ट्यूबवेल 94,000 रुपये का फर्जी बिल पेश किया  है एवं फर्जी आहरण किया है इस प्रकार ग्रामपंचायत में कई फर्जी बिल पास कर राशि आहरण कर घोटाला किया गया है वही  ग्रामीण ने सरपंच पुत्र जिगेश्वर सिंह के विरूद्ध विभागीय  जांच  कर कानून कार्यवाही किये जाने की मांग किया गया वही  वही राशनकार्ड बनाने के नाम से फर्जी पंचायत प्रस्ताव किया गया है इस मामले में  मुंगेली कलेक्टर व जनपद पंचायत सीईओ मुंगेली तथा मुंगेली अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है  तथा देखने वाली बात यह होगी कि क्या इसमे कोई कार्यवाही की जाती है या नही वही ज्ञापन सौंपने में उपसरपंच चम्पा बाई , सोनू बंजारा सत्रुहन प्रसाद ,लोमश दुर्पति उमा बाई पूर्णिमा बंजारा सुख राम  राजेंद्र यादव उपस्थित रहे।


Pages