स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब बेलखुरी के युवाओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता
मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट
मुंगेली - पथरिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलखूरी में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब बेलखुरी के युवाओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस दौड़ प्रतियोगिता में 1600 मी. 400 मी. व 100 मी. शामिल रहा।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर द्वारा बेलखुरी में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का भी आयोजन किया गया जिसके तहत युवाओ को फिटनेस के शपथ दिलाये गए साथ ही स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता शपथ दिलाया गया!
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशाल यादव नेशनल यूथ वालंटियर व विशिष्ट अतिथि त्रिलोकी वर्मा (सरपंच) सिलदहा रहे।
कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों व गांव के गणमान्य नागरिकों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छायाचित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके बापू जी को याद किया व जयंती मनाया गया । उसके बाद राष्ट्रगान गाने के बाद पुरस्कार वितरण शुरू किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल , प्रमाण पत्र व सम्मान राशि प्रदान किया गया।
1600 मी. दौड़ में प्रथम टिकेश कुमार मौर्य, द्वितीय धर्मेंद्र ध्रुव, तृतीय रवि कुमार, चतुर्थ नितेश सिंह नेताम व पंचम रमेश भास्कर रहे। वही 400 मी. में प्रथम स्थान टिकेश कुमार मौर्य, द्वितीय नितेश सिंह नेताम, तृतीय रवि कुमार, चतुर्थ विक्रम सिंह, व पंचम पंकज सिंह रहे।
इसी तरह 100 मी. दौड़ में प्रथम स्थान ओमनारायण, द्वितीय स्थान पंकज ठाकुर, तृतीय धर्मेंद्र ध्रुव, चतुर्थ महेश निषाद, व पंचम दौलत सिंह राजपुत रहे।
मुख्य अतिथि कुशाल यादव ने कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव में चल रहे कार्यक्रम फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के माध्यम से फिटनेस को ध्यान दिया गया है, महात्मा गांधी जी के विचार और उनके कार्य जन जन तक पहुचने चाहिए सत्य और अहिंसा सदैव मानव के चरित्र में होने चाहिए इस सफल आयोजन के लिए ग्राम बेलखुरी के युवाओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच महोदय चेलाराम राजपूत कहना है कि हमारे गांव के युवाओं द्वारा लगातार कुछ ना कुछ कार्यक्रम आयोजित करते रहते है जो, हमारे लिए गर्व का विषय है।
इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई व भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रम होते रहे यही शुभकामनाएं है।
वही पूर्व मनोनित छात्र संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपुत ने कहा कि हमारे साथियों द्वारा यह छोटा सा कार्यक्रम रखा गया था, जिसमे सभी धावको ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया तथा सभी सफलता व असफलता पाने वाले प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई एवं उनकी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
इस कार्यक्रम की सहयोकर्ताओ में त्रिलोकी वर्मा (सरपंच) भंवरलाल साहू, मानसिंह साहू, अक्षय मांडले, रघुनंदन राजपुत, रविन्द्र ध्रुव, जगमोहन, दौलत सिंह, द्वारिका प्रसाद, एम. एस. राजपूत, दीपक, योगेश्वर, कामता, योगेश साहू , गजवंत बंजारे, भोलाराम, हरिकिशन,
नागेंद्र, नितेश, रविशंकर ध्रुव (एसटीएफ कमांडो), (सीएएफ) कपिलनारायण, गुलशन, संचालनकर्ता गंगाराम साहू व अतिथियों का आभार व्यक्त समिति के अध्यक्ष डुकेश साहू द्वारा किया गया।