गरियाबंद से महेंद्र भारती की ख़ास रिपोर्ट
अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर बासीन में सम्पन्न
प्रथम पंचायत मंत्री राजिम विधायक माननीय अमितेश शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
गरियाबंद / राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म तिथि 02 अक्टूबर के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन फिंगेश्वर जनपद पंचायत के ग्राम बासीन में किया गया। राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के मुुख्य आतिथ्य में आयोजित इस सद्भावना शिविर में भाषण प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों ने भाषण वाचन किया। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित अनुसूचित जातियों के हितार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गई। साहित्यकार टीकम दीवाकर को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दम्पत्ति अजय राज तान्डिल्य व पायल अवस्थी तथा सौरभ रात्रे व तृप्ति वर्मा को प्रत्येक दंपति ढाई-ढाई लाख रुपए का चेक , अत्याचार निवारण नियम के तहत 5 हितग्राहियों को 1-1 लाख रुपए सहायता राशि का चेक वितरण किया गया। श्रम विभाग के भगिनी प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत हितग्राही दीपा ध्रुव, गुलैसी साहू व डोमेश्वरी साहू को 5-5 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। सद्भावना शिविर में कृषि, उद्यानिकी और महिला बाल विकास विभाग के हितग्राही भी लाभान्वित हुए। वन विभाग द्वारा निःशुल्क पौध वितरण किया गया। सद्भावना शिविर के मुख्य अतिथि राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि वर्तमान में सभी लोगों को महात्मा गांधी के विचार और उनके आदर्श को समझने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श को आत्मसात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान , जय किसान के नारा के साथ भारत को शिखर तक पहुँचाया। विधायक शुक्ल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रत्येक जनप्रतिनिधी को जनता के प्रति जवाबदेही होना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण जनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उसके निराकरण हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक शुक्ल ने बिहान योजना से जुड़ी पैरी व महानदी महिला समूह के लिए भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा की। इसी प्रकार बासीन के 5 महिला कमांडो समूह के लिए प्रति समूह 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की। समारोह को जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे, क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधिगण तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बी.के. सुखदेवे, जनपद सीईओ नरसिंग ध्रुव, उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप, सहायक संचालक उद्यान एस.एस. दीवान और समस्त विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।